ब्रेकिंग
CM मोहन यादव , मध्यप्रदेश मिनी पंजाब कहे जाने वाले हरदा जिले में खाद के लिए महिला पुरुष सभी लगे लाइन... मोहन यादव सरकार ने खिलाड़ियों को बनाया लखपति ट्रंप की मेक इन अमेरिका नीति से मेक इन इंडिया’ को कोई बड़ा खतरा नहीं एआई से आने वाले पांच सालों में खत्म हो जाएंगी 80 फीसदी नौकरियां संयुक्त राष्ट्र संघ को हुए 80 साल, क्यों अमेरिका की चलती हैं दादागिरी एनकाउंटर में मारा गया PLFI सुप्रीमो, 15 लाख का था इनाम घोषित हरदा खंडवा: प्रशासन की लापरवाही अनदेखी प्रतिदिन हो रहे हादसे, अब सर्व समाज सहित विभिन्न सामाजिक संग... सारनी की यूनिट नंबर 10 ने लगातार 150 दिन तक किया विद्युत उत्पादन भारत फिलीपींस जल्द असर दिखाने वाले प्रोजेक्ट्स की संख्या बढ़ाएंगे : पीएम मोदी ड्रग्स कांड के इंटरनेशनल कनेक्शन का खुलासा

हरदा : मूंग खरीदी की मात्रा में बढ़ोतरी को लेकर भारतीय किसान संघ का अनिश्चित कालीन धरना प्रदर्शन आज से शुरू

हरदा : स्थानीय कृषि उपज मंडी में आज से धरना प्रदर्शन शुर हुआ। भारतीय किसान संघ जिला हरदा के तत्वावधान में मूंग की मात्रा में बड़ोतरी , प्रतिदिन खरीदी केंद्र पर लाने वाली मात्रा 25 क्विंट,से 40 क्विं,करने, एवं खरीदी बड़े प्लेट कांटे से की जावे। उपरोक्त मांगों के लिए अनिश्चित कालीन धरना प्रदर्शन के प्रथम दिन में संपूर्ण जिले के कार्यकर्ता आंदोलन में शामिल हुए। प्रथम दिवस में वक्ताओं ने जमकर सरकार को घेरा प्रांतीय संगठन मंत्री मनीष शर्मा एवं प्रदेश महामंत्री चंद्रकांत गौर, और प्रांतीय सदस्य शैतान राजपूत, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य योगेंद्र भांभू ने अपने उद्बोधन में जमकर सरकार को घेरा।

- Install Android App -

आंदोलन रात और दिन चलेगा ऐसा निर्णय लिया गया। कल दिनांक 5 जुलाई से दिनांक 6 जुलाई प्रातः 10 बजे तक हरदा तहसील धरना देगी। भोजन व्यवस्था भी धरना स्थल पर ही रहेगी। आज प्रमुख रूप से_ प्रांतीय संगठन मंत्री मनीष शर्मा,संभागीय संगठन मंत्री दिनेश शर्मा, प्रदेश महामंत्री चंद्रकांत गौर, जिलाध्यक्ष महेश शर्मा, मंत्री विजय मालगाया। नरेंद्र दोगने,हरिशंकर सारण,श्रीमती दीप्ति जाट सहित सम्पूर्ण जिले के किसान उपस्थित रहे।