ब्रेकिंग
Aaj ka rashifal: आज दिनांक 6 अगस्त 2025 का राशिफल, जानिए आज क्या कहते है। आपके भाग्य के सितारे इटारसी जीआरपी को मिली बड़ी सफलता – दो शातिर चोर गिरफ्तार, 14 मोबाइल सहित 3.50 लाख का माल बरामद उत्तराखंड के धराली में बादल फटा, सैंकड़ों घर-होटल मलबे में दबे; 4 की मौत खुद को सचिन रघुवंशी की पत्नी बताने वाली महिला का वीडियो वायरल राहुल गांधी का बेंगलुरु प्रदर्शन 8 अगस्त तक स्थगित फिलीपींस के राष्ट्रपति का हुआ राष्ट्रपति भवन में जोरदार स्वागत पूर्व गर्वनर सत्यपाल मलिक का निधन, दिल्ली में चल रहा था इलाज जम्मू-कश्मीर को राज्य का दर्जा देने की याचिका पर 8 को सुनवाई करेगा सुप्रीम कोर्ट रीवा में नई शुरुआत: कार छोड़ साइकिल चलाएंगे सरकारी बाबू रक्षाबंधन पर यात्रियों की सुविधा हेतु रीवा-रानी कमलापति के बीच विशेष रेलसेवा का संचालन

खंडवा : कही शहर के नालों की सफाई मात्र खानापूर्ति तो नहीं? – शिवसेना

आज भी गन्दगी बदबू और पेड-पौधों से पटे पडे हैं नाले

खंडवा।। नगर में वर्षा ऋतु के पूर्व निगम द्वारा शहर के मुख्य नालों की गहराई से सफाई करवाई जाकर उसमें जमा कीचड़ मालबा निकलवाये जाकर पानी का मार्ग सुगम किये के दावे किये जा रहे है। किंतु निगम का यह दावा कुछ स्थानों पर सत्य प्रतीत नहीं होता दिखाई दे रहा है। यह आरोप लगाते हुए शिवसेना जिला प्रमुख गणेश भावसार ने बताया कि प्रति वर्ष नगर में स्थित बड़े नालों की साफ सफाई वर्षा पूर्व की जाती है ताकि क्षेत्रवासियों को बदबू एवं वर्षा के समय सड़कों पर वर्षा के पानी से जूझना नहीं पड़े।

- Install Android App -

इसी के मद्देनजर निगम द्वारा इस बार भी वर्षा पूर्व नालों की सफाई करवाने के निर्देश संबंधित अधिकारी कर्मचारियों को दिए गए थे किंतु शायद आयुक्त एवं महापौर का आदेश हवा होते दिखाई दे रहा है। आज भी अनेक क्षेत्रों में नाले कीचड़ एवं बदबू से साराबोर है। क्षेत्रवासियों का गुस्सा चरम पर हैं क्या समय रहते नगर निगम के जिम्मेदार इस ओर ध्यान देंगे?

श्री भावसार द्वारा जब कावेरी विहार स्थित किशोर नगर नाले का अवलोकन कर जानकारी ली गई तो पाया गया कि क्षेत्रवासी गंदगी और बदबू से काफी समय से परेशानी झेल रहे हैं। अनेकों बार संबंधित स्वास्थ्य अधिकारी आयुक्त एवं महापौर को फोन पर मौखिक सूचना दिए जाने के बावजूद भी इस ओर किसी का ध्यान नहीं होने से वर्षाजनित जहरीले जीवजंतुओं की क्षेत्रवासियों में आशंका बनी हुई है।

आज भी अनेक नालों के बीच एवं किनारे की बाउडी पर छोटे पौधों से लेकर बडे़ बडे़ वृक्ष तक देखे जा सकते। वर्षा के दौरान यह वृक्ष जल निकासी को अवरूद्ध कर क्षेत्र को जल मगन कर सकते है। नगर निगम द्वारा शीघ्र ही कावेरी विहार के समीप किशोर नगर आईएस स्थित नाले की गहराई से सफाई करवाई जाकर छुटकारा दिलवाया जाना चाहिए।