गुजरात : लव जिहाद का ताजा मामला गुजरात के भरुच शहर में आया है। जिससे एक हंसता खेलता परिवार खत्म हो गया।
क्या है पुरा मामला –
भरुच के भोलाव कॉलोनी में सीनियर सेक्शन इंजीनियर जतिन मकवाना ने अभी दो दिन पूर्व आत्महत्या कर ली थी। पुलिस जांच मे जान कारी आई कि पहले उसकी पत्नी ने आत्महत्या की खुद मरने से पहले जतिन ने अपने बेटे को रेलवे ट्रैक पर फेंक दिया था। उसके बाद ही जतिन ने आत्महत्या की। एक ही दिन में एक ही परिवार के तीन शव मिलने से क्षेत्र मे दहशत फैल गई
मरने से पहले लिखा सुसाइड नोट –
जतिन ने एक सुसाइड नोट लिखा। जिस से लव जिहाद की खौफनाक जानकारी सामने आई है। बताया कि पूरे परिवार की खात्मे के पीछे जिम ट्रेनर राजा शेख द्वारा किया लव जिहाद है। जतिन ने 22 जून को अपने पिता के नाम लिखी चिट्ठी में अपनी पत्नी के अवैध संबंधों के बारे में बताया था। अपनी चिट्ठी में जतिन ने खुलासा किया था की जिम में ट्रेनिंग दे रहा मुस्लिम युवक उसकी पत्नी को बहला-फुसला कर अपने साथ ले गया था।
जिम ट्रेनर के खिलाफ मामला दर्ज – जतिन ने लिखा है कि जिम ट्रेनर राजा शेख के खिलाफ लव जिहाद का मामला दर्ज किया जाए। जतिन ने यह भी आरोप लगाया कि राजा शेख की माँ ने भी उसकी पत्नी की मां से बात की थी। इस मामले में पत्नी की माँ भी बराबर की दोषी है। जतिन ने सुसाइड नोट में आगे लिखा है की उसकी पत्नी ने मेरी (बेटे का नाम) और हम सबकी जिंदगी बर्बाद कर दी है, लेकिन इसके जिम्मेवार राजा शेख को मत छोड़ना। उसके खिलाफ लव जिहाद का मामला दर्ज करो। ये उसका काम है। आज मेरी जिंदगी बर्बाद हुई है, कल किसी और की होगी।
जतिन ने पत्र में अपना दर्द बताते हुए आगे लिखा मेरी आत्मा को शांति मिले इसके लिए राजा शेख को सबसे बड़ी सजा मिलनी चाहिए और जिम में चल रहे इस तरह के धंधे को बंद करना चाहिए। राजा शेख ने ही मेरी और पत्नी की जिंदगी बर्बाद कर दी है। जतिन के अनुसार ये बात समाज तक पहुँचनी जरूरी हैं।
Khandwa Big News: यात्री प्रतीक्षालय में अज्ञात व्यक्ति की खून से लथपथ मिली लाश, फैली सनसनी