देश की प्रमुख टेलीकाम कंपनियों ने अपने अपने रिचार्ज प्लान की कीमतों में 10-25 फीसदी तक बढ़ोतरी कर दी है। BSNL पर देशवासियो ने जताया भरोसा टेलिकाम कंपनियों के रिकार्ड की बड़ी कीमत के बीच लोगों को सरकारी टेलिकाम BSNL की याद आई जो अभी किसी संजीवनी से कम नहीं है। लाखो ग्राहकों ने बदली अपनी सिम BSNL के किफायती प्लान्स अब लोगो को पसंद आ रहे है। कम कीमत ज्यादा दिन वैलेडिटी को देखते हुए BSNL की तरफ लाखो लोग शिफ्ट हो रहे है। इतना ही नहीं यूजर्स ने सोशल मीडिया पर BSNL की घर वापसी का ट्रेंड भी चलाया।
BSNL, Jio और Airtel के वार्षिक रिचार्ज प्लान के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसके बाद आप खुद अंदाजा लगा सकेंगे कि आपके लिए कौन सा रिचार्ज प्लान फायदेमंद साबित होने वाला है.
BSNL का 2395 रुपये का प्लान –
BSNL 395 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है. इसमें यूजर को डेली 2जीबी डेटा मिलता है. इसके अलावा इसमें अनलिमिटेड वॉयस कॉल का भी बेनिफिट मिल रहा है. इसके अलावा इसमें 100 एसएमएस की भी सर्विस मिल रही है.
Airtel का 3599 रुपये वाला प्लान –
एयरटेल के इस एनुअल प्लान में 365 दिन की वैलिडिटी मिलती है. इसमें यूजर्स को डेली 2जीबी डेटा मिलता है. इसके अलावा इसमें अनलिमिटेड वॉयस कॉल का भी बेनिफिट मिल रहा है. इसके अलावा इसमें 100 एसएमएस की भी सर्विस मिल रही है.
Jio का 3599 रुपये वाला प्लान –
जियो का ये प्लान 365 दिन की वैलिडिटी के साथ आता है. इसमें यूजर्स को डेली 2.5जीबी डेटा मिलता है. इसके अलावा इसमें अनलिमिटेड वॉयस कॉल का भी बेनिफिट मिल रहा है. इसके अलावा इसमें 100 एसएमएस की भी सर्विस मिल रही है.
तीनों प्लान में अंतर –
अगर हम तीनों प्लान को देखें तो पैसों के मामलें में सबसे सस्ता प्लान BSNL का है, JIO और AIRTEL दोनों का प्लान इससे काफी महंगा है. लेकिन अगर हम स्पीड और नेटवर्क की बात करें तो जियो और Airtel आगे है, जहां पर ये दोनों 5जी की सर्विस दे रहा है. तो वहीं बीएसएनएल 3जी और 4जी स्पीड देता है.
अगर यूजर कम पैसों में प्लान लेना चाहता है तो उसके लिए BSNL का प्लान सही होगा, लेकिन अगर उसे कनेक्टिविटी और 5G स्पीड चाहिए तो उसे जियो और एयरटेल का प्लान लेना होगा।
(नोट- रिचार्ज प्लान और शर्त को कंपनी आफिशियल बेवसाइट से मिलान करे)
Harda News: हरदा विधायक डॉ. दोगने द्वारा ग्राम भीमपुरा में किया गया सामुदायिक भवन का भूमि पूजन