ब्रेकिंग
मुख्यमंत्री जन कल्याण अभियान’ के तहत गांवों व शहरों में आयोजित हो रहे हैं शिविर भाजपा ने श्री गुरू गोविंद सिंह जी के साहिबजादों के बलिदान दिवस को राष्ट्रीय वीर बाल दिवस के रूप में ... आंगनवाड़ी केन्द्रों में ‘‘वीर बाल दिवस’’ मनाया गया: सशक्त वाहिनी की छात्राओं को यातायात थाने की कार्य... सिराली के जनकल्याण शिविर में नागरिकों की पात्रता पर्ची बनाई गई! नपा अध्यक्ष सहित पंचो ने वितरित की हरदा जिले ने ढाबों पर खुलेआम बिक रही शराब, आबकारी विभाग ने अवैध मदिरा के विक्रय के विरुद्ध 6 प्रकरण ... बड़ी खबर टिमरनी: ग्राम गोंदागाव के प्राचीन श्री गंगेश्वरी मठ की भूमि से दबंगों का लगभग 110 एकड़ भूमि... हंडिया: भाजपा ने गुरुद्वारे में मनाया वीर वाल दिवस,गुरु गोबिंद सिंह जी के दोनों साहिबजादो को याद किय... हरदा :- मुरलीधर पाटिल ने सामुदायिक भवन निर्माण कार्य के लिए भूमि दान की। कलेक्टर को सौंपा दान पत्र हरदा: सूचना के अधिकार में गांव के उप सरपंच को नहीं दी जा रही जानकारी, ग्राम पंचायत पिपल्या में सरपंच... Aaj ka rashifl: आज दिनांक 26 दिसंबर 2024 का राशिफल, जानिए आज क्या कहते है आपके भाग्य के सितारे।

Big News Narmadapuram: तवा बांध के पांच गेट खोले नर्मदा सहित अन्य नदियों में बढ़ेगा जलस्तर

इटारसी : लगातार हो रही बारिश के बाद अब इस सीजन में पहली बार तवा डेम के पांच गेट आज खोल दिए है। रातभर से हो रही तेज बारिश के बाद बांध का जलस्तर तेजी से बढने के बाद बांध प्रबंधन ने गेट खोलने का निर्णय लिया। आज शुक्रवार सुबह बांध के पांच गेट पांच फीट तक खोले गये हैं। इनसे 40,415 क्यूयेक पानी तवा नदी में छोड़ा जा रहा है। अधिकारियों ने बताया कि कुछ घंटे बाद इनको बढ़ाया भी जा सकता है।पिछले चौबीस घंटे में तवा के कैचमेंट एरिया में 51.60 मिमी वर्षा दर्ज हुई है।

एसडीओ एनके सूर्यवंशी ने बताया कि 15 अगस्त तक बांध में 1160 फीट पानी रखना है जो आज 2 अगस्त को ही हो गया है। पहाड़ों पर और कैचमेंट एरिया में बारिश का दौर जारी है, ऐसे में बांध का लेबल मेंटेन रखने के लिए बांध से पानी छोड़ा जा रहा है। इस सीजन में यह पहली बार बांध के गेट खोले गये हैं।

तवा नदी के आसपास क्षेत्र वासियों को किया अलर्ट –

अधिकारियों द्वारा जिला प्रशासन, पुलिस को सूचना दे दी है और तवा नदी किनारे बसे गांवों में भी लोगों को अलर्ट कर दिया है। फिलहाल इतना पानी नहीं छोड़ रहे कि गांवों में बाढ़ के हालात बने, बारिश को देखते हुए गेटों की संख्या और ऊंचाई बढ़ाने के बाद बाढ़ की संभावना को देखते हुए गांवों को अलर्ट किया गया है।

- Install Android App -

Harda News: वरिष्ठ अधिवक्ता प्रकाश टांक बने रेडक्रास प्रबन्धन समिति अध्यक्ष

नर्मदापूरम : वन विभाग के द्वारा 57 आदिवासी परिवारों को दिए गए बेदखली के आदेश एवं आपराधिक प्रकरण हुए निरस्त