इटारसी : लगातार हो रही बारिश के बाद अब इस सीजन में पहली बार तवा डेम के पांच गेट आज खोल दिए है। रातभर से हो रही तेज बारिश के बाद बांध का जलस्तर तेजी से बढने के बाद बांध प्रबंधन ने गेट खोलने का निर्णय लिया। आज शुक्रवार सुबह बांध के पांच गेट पांच फीट तक खोले गये हैं। इनसे 40,415 क्यूयेक पानी तवा नदी में छोड़ा जा रहा है। अधिकारियों ने बताया कि कुछ घंटे बाद इनको बढ़ाया भी जा सकता है।पिछले चौबीस घंटे में तवा के कैचमेंट एरिया में 51.60 मिमी वर्षा दर्ज हुई है।
एसडीओ एनके सूर्यवंशी ने बताया कि 15 अगस्त तक बांध में 1160 फीट पानी रखना है जो आज 2 अगस्त को ही हो गया है। पहाड़ों पर और कैचमेंट एरिया में बारिश का दौर जारी है, ऐसे में बांध का लेबल मेंटेन रखने के लिए बांध से पानी छोड़ा जा रहा है। इस सीजन में यह पहली बार बांध के गेट खोले गये हैं।
तवा नदी के आसपास क्षेत्र वासियों को किया अलर्ट –
अधिकारियों द्वारा जिला प्रशासन, पुलिस को सूचना दे दी है और तवा नदी किनारे बसे गांवों में भी लोगों को अलर्ट कर दिया है। फिलहाल इतना पानी नहीं छोड़ रहे कि गांवों में बाढ़ के हालात बने, बारिश को देखते हुए गेटों की संख्या और ऊंचाई बढ़ाने के बाद बाढ़ की संभावना को देखते हुए गांवों को अलर्ट किया गया है।
Harda News: वरिष्ठ अधिवक्ता प्रकाश टांक बने रेडक्रास प्रबन्धन समिति अध्यक्ष