ब्रेकिंग
Ladli Behna Yojana: तीसरा चरण शुरू होने वाला है, जानें आवेदन की पूरी प्रक्रिया और जरूरी दस्तावेज 31 दिसम्बर से पहले किसान भाई अपनी फसल का बीमा जरूर करा लें Today Gold Price: आज सोने की कीमतों में आई बड़ी गिरावट, जानें ताजा भाव और कैरेट के हिसाब से कीमतें मनमोहन सिंह की संपत्ति: जानें पूर्व प्रधानमंत्री ने अपने पीछे कितनी संपत्ति छोड़ी, कहां हैं उनके फ्ल... 26, 27 और 28 दिसंबर को होगी बारिश जानें महाराष्ट्र के किन इलाकों में मौसम बदलेगा मिजाज Mukhyamantri Yuva Udyami Yojana 2025: 5 लाख रुपये का ब्याज-मुक्त लोन, जानें आवेदन प्रक्रिया और लाभ हरदा: विश्व के सबसे बड़े संगठन भाजपा में अध्यक्ष बनने हेतु कार्यकर्ताओं ने की दावेदारी पेश मप्र के कई जिलों मे आरेन्ज अलर्ट! हरदा जिले मे हो सकती है हल्की बारिश खंडवा: अतिक्रमण हटाने गए सरकारी अमले पर पथराव, 4 पुलिसकर्मी घायल पंजाब मे पुल से गिरी बस 8 यात्री की मौत 24 से अधिक घायल: मौके पर पहुँचा प्रशासन राहत कार्य जारी

हनीट्रेप: रईसजादो को प्रेम जाल मे फंसा कर अश्लील विडियो बनाकर वसूली करने वाले गिरोह का हुआ भांडाफोड़ 

मकड़ाई एक्सप्रेस 24 बिहार।आजकल लोगो को प्रेम जाल मे उलझाकर फिर उनका विडियो बनाकर वायरल करने की धमकी देकर लूटने का मामला आए दिन  सामने आ रहे है।ऐसा ही एक मामला मुजफ्फर नगर जनपद क्षेत्र में आया।

जहा पुलिस टीम ने एक महिला सहित तीन सदस्यों  को गिरफ्तार किया है। आरोपियों से पुलिस ने दो मोबाइल और एक स्कूटी भी बरामद की है।

पुलिस को मिली शिकायत ! 

पुलिस ने बताया की बुधवार को खतौली कोतवाली में विजय कुमार नाम के एक युवक ने थाने में लिखित शिकायत में कहा था कि उसके पिता मुकेश जो राजमिस्त्री का काम करते हैं।उसे खतौली कोतवाली क्षेत्र की रहने वाली जैनब नाम की एक महिला ने फोन कर अपने घर में काम करने के लिए बुलाया था।विजय का आरोप है कि इसके बाद जैनब ने अपने पति जाकिर और एक अन्य साथी तैमूर के साथ मिलकर उसके पिता मुकेश को बंधक बनाकर जबरन अश्लील वीडियो बनाया और फिर उसके पिता के नंबर से 40 हजार रुपये की मांग की।

पुलिस ने छापा मार बन्धक को छुड़ाया

- Install Android App -

पुलिस ने इस मामले में तुरंत मामला दर्ज कर कार्रवाई की। पुलिस ने दबिश देकर गैंग के चुंगल से पीड़ित मुकेश को छुड़वाया। जैनब उसके पति जाकिर और इनके एक अन्य साथी तैमूर को गिरफ्तार कर लिया. आरोपियों के पास से 2 मोबाइल फोन और एक स्कूटी बरामद कर जेल भेज दिया।

दर्जनो लोग हुये शिकार मगर शिकायत नही

पुलिस के अनुसार इस गैंग ने हनीट्रैप में अब तक दर्जनों लोगों को फंसाकर उनसे पैसा वसूली की मगर लोगोन ने शिकायत नही की।एसपी सिटी सत्यनारायण प्रजापत ने बताया खतौली पुलिस को सूचना प्राप्त हुई थी कि एक व्यक्ति के पिता एक महिला ने धोखे से चिनाई का कार्य करने के लिए अपने घर बुलाया और फिर बाद में उनको वहां पर बंधक बना रखा है।

फोन पर पीड़ित के बेटे से कहा कि आपके पिता का हमने आपत्तिजनक स्थिति में अश्लील वीडियो बना लिया है. अगर आप हमको पैसा नहीं ला कर दोगे तो हम इसको वायरल कर देंगे। सूचना पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई की ।

एसपी सिटी सत्यनारायण प्रजापत ने आगे बताया, ‘तीनों आरोपियों को हिरासत में लिया गया है। तीनों से पूछताछ की गई तो यह तथ्य निकलकर सामने आया कि तीनों अभियुक्त जाकिर, तैमूर और जाकिर की पत्नी जैनब तीनों मिलकर एक रैकेट चलाते हैं।