ब्रेकिंग
Today news: प्रदेश मे आज अति भारी बारिश का अलर्ट,  किस जिले में कब होगी बारिश पढ़िये थाने मे ले जाकर टीटीई से मारपीट कर लिखवाया राजीनामा Aaj ka rashifal: आज दिनांक 3 जुलाई 2025 का राशिफल, जानिए आज क्या कहते है आपके भाग्य के सितारे कलेक्टर श्री जैन ने ग्रामीण क्षेत्र अबगांवखुर्द, भुन्नास व बागरूल का किया भ्रमण स्कूल, आंगनवाड़ी भवन,... बीजेपी की अधिकृत फेसबुक आईडी से खेला जा रहा पूर्व मंत्री कमल पटेल की तस्वीर वाली पोस्ट का लुका छिपी ... मध्य प्रदेश के 17 जिलों में बहुत भारी बारिश का अलर्ट!  मुरैना ग्वालियर टीकमगढ़ में बाढ़ जैसे हालात ... MP BIG NEWS: महिला सरपंच मंजु यादव के घर से 40 तोला सोना 1 करोड़ नगदी की डकैती मध्‍य प्रदेश भाजपा के नए अध्यक्ष बने हेमंत खंडेलवाल Aaj ka rashifal: आज दिनांक 2 जुलाई 2025 का राशिफल, जानिए आज क्या कहते है आपके भाग्य के सितारे एक अद्ना सा चूहा क्या कर सकता है।चूहों ने कानपुर मे सड़क खोखली कर दी पहली बारिश मे सड़क धंसी

हनीट्रेप: रईसजादो को प्रेम जाल मे फंसा कर अश्लील विडियो बनाकर वसूली करने वाले गिरोह का हुआ भांडाफोड़ 

मकड़ाई एक्सप्रेस 24 बिहार।आजकल लोगो को प्रेम जाल मे उलझाकर फिर उनका विडियो बनाकर वायरल करने की धमकी देकर लूटने का मामला आए दिन  सामने आ रहे है।ऐसा ही एक मामला मुजफ्फर नगर जनपद क्षेत्र में आया।

जहा पुलिस टीम ने एक महिला सहित तीन सदस्यों  को गिरफ्तार किया है। आरोपियों से पुलिस ने दो मोबाइल और एक स्कूटी भी बरामद की है।

पुलिस को मिली शिकायत ! 

पुलिस ने बताया की बुधवार को खतौली कोतवाली में विजय कुमार नाम के एक युवक ने थाने में लिखित शिकायत में कहा था कि उसके पिता मुकेश जो राजमिस्त्री का काम करते हैं।उसे खतौली कोतवाली क्षेत्र की रहने वाली जैनब नाम की एक महिला ने फोन कर अपने घर में काम करने के लिए बुलाया था।विजय का आरोप है कि इसके बाद जैनब ने अपने पति जाकिर और एक अन्य साथी तैमूर के साथ मिलकर उसके पिता मुकेश को बंधक बनाकर जबरन अश्लील वीडियो बनाया और फिर उसके पिता के नंबर से 40 हजार रुपये की मांग की।

पुलिस ने छापा मार बन्धक को छुड़ाया

- Install Android App -

पुलिस ने इस मामले में तुरंत मामला दर्ज कर कार्रवाई की। पुलिस ने दबिश देकर गैंग के चुंगल से पीड़ित मुकेश को छुड़वाया। जैनब उसके पति जाकिर और इनके एक अन्य साथी तैमूर को गिरफ्तार कर लिया. आरोपियों के पास से 2 मोबाइल फोन और एक स्कूटी बरामद कर जेल भेज दिया।

दर्जनो लोग हुये शिकार मगर शिकायत नही

पुलिस के अनुसार इस गैंग ने हनीट्रैप में अब तक दर्जनों लोगों को फंसाकर उनसे पैसा वसूली की मगर लोगोन ने शिकायत नही की।एसपी सिटी सत्यनारायण प्रजापत ने बताया खतौली पुलिस को सूचना प्राप्त हुई थी कि एक व्यक्ति के पिता एक महिला ने धोखे से चिनाई का कार्य करने के लिए अपने घर बुलाया और फिर बाद में उनको वहां पर बंधक बना रखा है।

फोन पर पीड़ित के बेटे से कहा कि आपके पिता का हमने आपत्तिजनक स्थिति में अश्लील वीडियो बना लिया है. अगर आप हमको पैसा नहीं ला कर दोगे तो हम इसको वायरल कर देंगे। सूचना पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई की ।

एसपी सिटी सत्यनारायण प्रजापत ने आगे बताया, ‘तीनों आरोपियों को हिरासत में लिया गया है। तीनों से पूछताछ की गई तो यह तथ्य निकलकर सामने आया कि तीनों अभियुक्त जाकिर, तैमूर और जाकिर की पत्नी जैनब तीनों मिलकर एक रैकेट चलाते हैं।