लड़की ने कहा लोगो के दबाब मे आकर अपना निर्णय नही बदलेंगे
मकड़ाई एक्सप्रेस 24 बेगुसराय।प्यार अन्धा होता है वह जात पांत,उम्र, ऊंच -नीच रूप रंग कुछ नही देखता है ऐसे ही एक अनोखे प्रेम विवाह की हो रही है। नगर निगम के डिप्टी कमिश्नर शिव शक्ति कुमार (31) ने अपनी भतीजी सजल सिंधु (24) के साथ 14 अगस्त को खगड़िया के कात्यायनी मंदिर में शादी कर ली। शादी के बाद लड़की ने कहा कि हमने प्यार किया है, कोई गुनाह नहीं किया। चुनौतियों से भागकर हम अपना निर्णय नहीं बदल सकते।सिंधु ने यह भी कहा कि उनके पति पर घरवालों ने झूठा मुकदमा दर्ज कराया है।उसने कहा प्रेम करना किसी का व्यक्तिगत निर्णय है।इसमें किसी को दखल नहीं देना चाहिए। हमारे खिलाफ वैशाली प्रशासन ने जो एफआईआर दर्ज की है, उसमें तनिक भी सच्चाई नहीं है।
पढ़ाई के दौरान हो गया हो गया प्यार
सजल ने अपनी प्रेम कहानी का खुलासा करते हुए कहा, ‘हमने प्यार किया है कोई गुनाह नहीं. 2015 से हम दोनों एक दूसरे के संपर्क में हैं। हमारे पैतृक आवास एक ही जगह पर हैं. 2015 में मैं बीएचयू बनारस के सेंट्रल हिंदू गर्ल स्कूल में इंटर की पढ़ाई करने के लिए गई। शिव शक्ति पीजी करने गए थे। यहीं पर हम मिले. दोस्ती कब प्यार में बदल गई, पता ही नहीं चला।
दोंनो एक ही गांव के है।
बेगूसराय में डिप्टी कमिश्नर हाजीपुर जिले के सदर थाना के मनुआ गांव निवासी रामा शंकर राय के बेटे हैं जबकि प्रेमिका सजल सिंधु पीजी की छात्रा हैं. वो हाजीपुर मनुआ गांव निवासी प्रो. विजय कुमार राय की बेटी हैं. सजल सिंधु शुक्रवार को बेगूसराय नगर निगम पहुंची थीं और अपने प्रेमी शिव शक्ति के साथ बाहर निकल गईं।जिला मुख्यालय छोड़ने के बाद सजल सिंधु ने एक भी वीडियो किया था।सजल का कहना है कि वह शिव शक्ति से पिछले 10 साल से प्यार कर रही हैं।शिव शक्ति ने दो माह पहले ही बेगूसराय नगर निगम में ज्वाइन किया था।