ब्रेकिंग
Big news छिपाबड़: बीती रात मारपीट की घटना के बाद हरदा एसपी श्री चौकसे एक्शन में : पुलिस टीम ने चाकू... रहटगांव: दस दिवसीय गणेश महोत्सव के बाद शांतिपूर्ण गणेश विसर्जन का कार्यक्रम हुआ,  केंद्र सरकार ने जारी की पीएम आवास योजना की दूसरी लिस्ट, जल्दी देखे अपना नाम PM Awas Yojana 2nd List Ladli Behna Yojana 3rd Round: अब 21 साल की बहनें भी उठा सकेंगी लाडली बहना योजना का लाभ, देखे पूरी खब... PM Awas Yojana Payment Status: 40, 000 रुपए की राशि हुई जारी, ऐसे देखे पहली किस्त की राशि मिली या नह... Kisan Credit Card Yojana: बिना गारंटी किसानों को मिलेगा ₹1.60 लाख तक का लोन, ऐसे करे आवेदन Onion Subsidy: प्याज की खेती के लिए किसानों को मिलेगी 12,000 रुपये की सब्सिडी, देखे पूरी खबर Big news छिपाबड़: बीती रात दो पक्षों में मारपीट एक की मौत, दो गंभीर घायल !  MP News: बंसल परिवार की बेटी बनेगी पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह की बहु, बड़े बेटे कार्तिकेय सिंह की... पीएम नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस पर स्वच्छता ही सेवा अभियान किया शुरू !

हमने प्यार किया कोई गुनाह तो नही किया : डिप्टी कमिश्नर ने की भतीजी से लव मेरिज

लड़की ने कहा लोगो के दबाब मे आकर अपना निर्णय नही बदलेंगे

मकड़ाई एक्सप्रेस 24 बेगुसराय।प्यार अन्धा होता है वह जात पांत,उम्र, ऊंच -नीच रूप रंग कुछ नही देखता है ऐसे ही एक अनोखे प्रेम विवाह की हो रही है। नगर निगम के डिप्टी कमिश्नर शिव शक्ति कुमार (31) ने अपनी भतीजी सजल सिंधु (24) के साथ 14 अगस्त को खगड़िया के कात्यायनी मंदिर में शादी कर ली। शादी के बाद लड़की ने कहा कि हमने प्यार किया है, कोई गुनाह नहीं किया। चुनौतियों से भागकर हम अपना निर्णय नहीं बदल सकते।सिंधु ने यह भी कहा कि उनके पति पर घरवालों ने झूठा मुकदमा दर्ज कराया है।उसने कहा प्रेम करना किसी का व्यक्तिगत निर्णय है।इसमें किसी को दखल नहीं देना चाहिए। हमारे खिलाफ वैशाली प्रशासन ने जो एफआईआर दर्ज की है, उसमें तनिक भी सच्चाई नहीं है।

पढ़ाई के दौरान हो गया हो गया प्यार

- Install Android App -

सजल ने अपनी प्रेम कहानी का खुलासा करते हुए कहा, ‘हमने प्यार किया है कोई गुनाह नहीं. 2015 से हम दोनों एक दूसरे के संपर्क में हैं। हमारे पैतृक आवास एक ही जगह पर हैं. 2015 में मैं बीएचयू बनारस के सेंट्रल हिंदू गर्ल स्कूल में इंटर की पढ़ाई करने के लिए गई। शिव शक्ति पीजी करने गए थे। यहीं पर हम मिले. दोस्ती कब प्यार में बदल गई, पता ही नहीं चला।

दोंनो एक ही गांव के है।

बेगूसराय में डिप्टी कमिश्नर हाजीपुर जिले के सदर थाना के मनुआ गांव निवासी रामा शंकर राय के बेटे हैं जबकि प्रेमिका सजल सिंधु पीजी की छात्रा हैं. वो हाजीपुर मनुआ गांव निवासी प्रो. विजय कुमार राय की बेटी हैं. सजल सिंधु शुक्रवार को बेगूसराय नगर निगम पहुंची थीं और अपने प्रेमी शिव शक्ति के साथ बाहर निकल गईं।जिला मुख्यालय छोड़ने के बाद सजल सिंधु ने एक भी वीडियो किया था।सजल का कहना है कि वह शिव शक्ति से पिछले 10 साल से प्यार कर रही हैं।शिव शक्ति ने दो माह पहले ही बेगूसराय नगर निगम में ज्वाइन किया था।