ब्रेकिंग
हरदा:- क्षेत्रवासियों व कांग्रेसजनों द्वारा हरदा विधायक डॉ. दोगने का किया सम्मान अतिक्रमण हटाने की मुहिम औपचारिकता बनकर रह गई। पढ़े पूरी खबर हंडिया : सरस्वती शिशु मंदिर के वार्षिकोत्सव में बच्चों ने दी शानदार प्रस्तुति !  महिला की गले मे फंदा फसने से हुई मौत ! आलू प्याज छीलने की मशीन पर कर रही थी काम !  बिग न्यूज हरदा: मकड़ाई रोड़ पर मिली मकड़ाई निवासी युवक की संदिग्ध लाश, पुलिस जांच में जुटी! Aaj ka rashifal: आज दिनांक 21 दिसंबर 2024 का राशिफल जानिए आज क्या कहते है आपके भाग्य के सितारे। देश के कई राज्यों शीत लहर के साथ भारी बारिश का अलर्ट ! अचानक सड़क पर उतरा सीएम यादव का हेलीकॉप्टर!  सड़क पर सीएम और हैलीकाप्टर देख लोगो की भीड़ उमड़ी कांग्रेस ने हर समय बाबा साहब का अपमान किया: विजय जेवल्या! ,भाजपाइयों ने राहुल गांधी का फूंका पुतला हरदा: प्रशासन गांव की ओर’’ अभियान के तहत 21 दिसंबर को इन गांवों में आयोजित होंगे शिविर

हरदा: अस्पताल आने वाले मरीजों से अच्छा व्यवहार करें और मरीज के परिजनों से विवाद न करें। कलेक्टर श्री सिंह

कलेक्टर श्री सिंह ने स्वास्थ्य कार्यक्रमों की प्रगति की समीक्षा की

हरदा / कलेक्टर श्री आदित्य सिंह ने सोमवार को स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों की बैठक लेकर जिले में संचालित स्वास्थ्य कार्यक्रमों की विस्तार से समीक्षा की। उन्होने सभी डॉक्टर्स से कहा कि वे अस्पताल आने वाले मरीजों से अच्छा व्यवहार करें और मरीज के परिजनों से विवाद न करें।

- Install Android App -

उन्होने मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. एच.पी. सिंह को निर्देश दिये कि शासकीय अस्पतालों में स्टोर वेरीफिकेशन अवश्य कराएं। कलेक्टर श्री सिंह ने बैठक में निर्देश दिये कि आयुष्मान कार्ड तैयार करने व उन्हें वितरित करने के कार्य में गति लाएं। उन्होने रोगी कल्याण समिति की नियमित बैठकें आयोजित करने तथा रोगी कल्याण समिति में उपलब्ध राशि से अस्पताल आने वाले मरीजों की सुविधाओं में वृद्धि करने के निर्देश भी स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को दिये। बैठक में सिविल सर्जन डॉ. मनीष शर्मा के साथ-साथ सभी विकासखण्ड चिकित्सा अधिकारी व स्वास्थ्य कार्यक्रमों के जिला स्तरीय नोडल अधिकारी भी मौजूद थे।

कलेक्टर श्री सिंह ने बैठक में कहा कि पोषण पुनर्वास केन्द्र का कोई भी पलंग खाली न रहे। उन्होने महिला एवं बाल विकास विभाग के सहयोग से कुपोषित बच्चों को पोषण पुनर्वास केन्द्रों में भर्ती कराकर उनका उपचार कराने के निर्देश दिये। उन्होने मलेरिया और डेंगू की रोकथाम के लिये जागरूकता अभियान आयोजित करने तथा मलेरिया व डेंगू से बचाव के लिये क्या करें, क्या न करें इस बात का प्रचार-प्रसार करने के लिये भी कहा। उन्होने कहा कि गर्भवती महिलाओं का गर्भावस्था में तीन-चार बार अनिवार्य रूप से चेकअप हो जाए ताकि प्रसव के दौरान महिला को परेशानी न आए। उन्होने हाई रिस्क महिलाओं के सुरक्षित प्रसव हेतु विशेष ध्यान देने के लिये सभी डॉक्टर्स से कहा।