ब्रेकिंग
संकट मोचन हनुमान मंदिर में सच्चे श्रद्धा से आए भक्तों की होती है मनोकामना पूरी खाद्य प्रतिष्ठानों के निरीक्षण के दौरान अनियमितता पाये जाने पर 2 प्रकरण बनाये हंडिया : पीएम श्री माध्यमिक विद्यालय हंडिया में मनाया गया गुरु पूर्णिमा पर्व, वरिष्ठ शिक्षकों का किय... देश मे बारिश ने बिगाड़े हालत, मध्यप्रदेश में नर्मदा नदी उफान पर , दिल्ली में भारी बारिश आवागमन बाधित,... मोहित हत्याकांड में फरार आरोपी भी पकड़ाए, चार पुलिस वालों की संलिप्तता पर उठे सवाल ! आखिर कौन पुलिस व... गुरु पूर्णिमा हमारे अज्ञान को दूर करने वाले शिक्षकों के सम्मान में मनाई जाती है।- ज्योतिष गुरू पंडित... घोर कलयुग : मां के साथ बेटे ने की धोखाधड़ी, खाते से निकाले 5 लाख रुपए , मां की शिकायत पर थाने में बे... Live today: नर्मदा नदी उफान पर मां नर्मदा का रौद्र रूप देखे। हंडिया और नेमावर घाट से लापरवाही अनदेखी : प्रशासन पर भारी ठेकेदार नर्मदा नदी में बाढ़ के बाद भी ठेकेदार चला रहा है नाव, हो स... नर्मदा नदी : एसडीएम परिहार ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्र का निरीक्षण किया ! पटवारी सचिव और कोटवार को सतत ...

सुविधा से पहले दुविधा: जाम में फसी एम्बुलेंस, दुपहिया वाहन चालक कीचड मे गिरे, सर्विस रोड हो गई जर्जर, गड्डढो से पटा, इंदौर- बैतूल हाईवे, वाहन चालक परेशान,

अनिल उपाध्याय
खातेगांव: फोरलेन सड़क निर्माण का कार्य धीमी गति से चल रहा है। लेकिन जिस सर्विस रोड से वाहनों को निकालना होता है उसकी हालत काफी जर्जर हो चुकी है। मार्ग पूरी तरह से गड्डो में तब्दील हो गया है।

इससे वाहन चालकों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

- Install Android App -

बारिश होने के बाद सर्विस रोड की हालत काफी खराब हो चुकी है। रोड पर बड़े-बड़े गड्ढे होने के साथ ही कीचड़ मचा हुआ है। जो वाहन चालको के लिए दुर्घटना का कारण बन रहा है। सोमवार को सोमवती अमावस्या महापर्व होने के कारण बड़ी संख्या में श्रद्धालु पैदल दुपहिया वाहन एवं चार पहिया वाहन से पर्व स्नान करने नेमावर पहुंचे थे।

लेकिन फोरलेन सड़क निर्माण कंपनी के जिम्मेदार अधिकारियों की लापरवाही के कारण उन्हें काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा, स्थिति यह रही कि संदलपुर से नेमावर के बीच कीचड़ और सड़क पर कई बार जाम की स्थिति बनी, नेमावर बाईपास के पास सर्विस रोड की हालत इतनी जर्जर हो चुकी हे कि उसमें कीचड और बड़े-बड़े गड्ढे के कारण कई वाहन फंस गए वही दो पहिया वाहन चालक गिरते पडते रहे वही इंदौर से हरदा जार रही एक एंबुलेंस लगभग 15 से 20 मिनट तक जाम में फंसी रही,फोर लेन सड़क निर्माण कंपनी की लापरवाही के चलते पुलिस को जाम खुलवाने में काफी काफी पसीना बहाना पड़ा।

उल्लेखनीय है कि इंदौर बैतूल हाईवे को फोरलेन करने का कार्य इन दिनों जारी है। खातेगांव से नेमावर के बीच रोड की हालत काफी खराब हो चुकी है ।अमावस्या महापर्व होने के बावजूद भी फोरलेन सड़क निर्माण कंपनी ने ना तो गड्ढो को भरवाया और ना ही सड़क से कीचड़ हटाया जिसके कारण कई बार जहां जाम की स्थिति बनी वहीं कई लोग दुर्घटना के शिकार भी हुए।
—————–