ब्रेकिंग
हरदा। दिव्यांग नाबालिग को सार्वजनिक स्थान पर पेशाब करने पर रिटायर्ड अधिकारी ने की बेरहमी से मारपीट ।... Vidhwa Pension Yojana: अब हर महीने मिलेगी ₹2500 की पेंशन, जानें कैसे करें ऑनलाइन आवेदन Petrol Price: प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिन पर पेट्रोल-डीजल के दामों में हुई गिरावट, जानिए अपने शहर क... सिराली: विद्युत विभाग के तत्कालीन सहायक यंत्री श्री मयंक शर्मा द्वारा झूठा विद्युत चोरी का केस बनाया... हरदा रोलगांव: विधायक डॉक्टर आर के दोगने ने किया सीसी रोड का भूमिपूजन श्री नरेंद्र मोदी जी का जन्मदिन रक्तदान कर मनाया गया : विजय जेवल्या श्राद्ध पक्ष में विशेष: तुरनाल का पांच लड्डूः जहां किया था भगवान परशुराम ने अपने माता-पिता का पिंडदा... रहटगांव : खनिज के अवैध परिवहन में संलग्न दो ट्रैक्टर जप्त किए गए. खनिज विभाग की कार्यवाही ! हरदा: हरदा के प्रतिष्ठित समाजसेवी भाजपा नेता मनोहर लाल शर्मा (मामाजी) नही रहे, 72 वर्ष की उम्र में ह... हरदा कलेक्टर श्री सिंह ने दिए सख्त निर्देश सभी पंचायत सचिव मुख्यालय पर रहें, बिना अनुमति के मुख्यालय...

हंडिया पुलिस की बड़ी कार्यवाही : दो युवकों के कब्जे से 350 क्वार्टर अवैध शराब की जप्त ! 

हंडिया: पुलिस अधीक्षक अभिनव चौकसे द्वारा अवैध शराब बिक्रय पर अंकुश लगाने ने के निर्देश दिए गए थे, निर्देशों के पालन में एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हरदा एवं अनुविभागीय अधिकारी हरदा श्रीमति अर्चना शर्मा के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी हंडिया निरी. अमित भावसार के नेतृत्व में थाना हंडिया की पुलिस टीम द्वारा दो आरोपियों से 350 क्वार्टर शारब जप्त व आरोपी की गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है।

मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि देहात भ्रमण के दौरान प्रआर शंकर चौरे व प्रआर अनिल मर्सकोले को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई की दो लडके बिना नम्बर की मोटर साईकल से 02 बोरी में शराब बांध कर हंडिया से बैसवा की ओर ले जा रहे है राहगीर को हमराह लेकर सूचना पर रवाना होकर हंडिया बैसवा रोड पुलिया के पास घेराबंदी कर, दोनो से नाम पता पूछने पर गजेन्द्र पिता महेन्द्र चौहान उम्र 19 साल निवासी कोलीपुरा, एवं विधि विरुद्ध बालक उम्र 16 साल निवासी ग्राम कोलीपुरा टप्पर की मोटर साईकल मे बंधी दोनो बौरी को चैक करने पर देशी मदिरा प्लेन के 350 क्वार्टर मिले वाद शराब रखने व ले जाने का लायसेंस पूछा गया।

- Install Android App -

नही होना बताने पर दोनो आरोपियों से 350 क्वार्टर शारब कीमती 23750 रुपये व बिना नम्बर की बजाज सिटी 100 मोटर साईकल कीमती 40000 रुपये को जप्त कर दोनो आरोपी को गिरफ्तार कर पुलिस अभिरक्षा मे थाना लाकर अपराध क्र 199/24 धारा 34(2) आबकारी अधिनियम का कायम कर विवेचना में लिया गया है। जिन्हें आज माननीय न्यायालय पेश किया जा रहा है

सराहनीय भूमिका थाना प्रभारी निरी. अमित भावसार, प्रआर 01 शंकर चौरे, प्रआर 42 अनिल मर्सकोले, आर 86 नितेश कुशवाह की रही ।