हरदा / नगर परिषद सिराली के मुख्य नगर पालिका अधिकारी श्री राहुल शर्मा ने बताया कि सिराली के शासकीय कन्या हायर सेकेंडरी स्कूल और शासकीय कन्या छात्रावास में छात्राओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए “सेनेटरी पैड वेंडिंग मशीन” लगवाई गई है। उन्होंने बताया कि इस मशीन में 5 रुपए का सिक्का डालने पर छात्राओं को आसानी से सेनेटरी पैड उपलब्ध हो जाएगा। सीएमओ श्री शर्मा ने बताया कि स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत छात्राओं द्वारा उपयोग किए गए सैनिटरी पैड को नष्ट करने के लिए इंसीनरेटर मशीन भी लगाई गई है।
बुधवार को नगर परिषद अध्यक्ष सिराली श्रीमती अनीता अग्रवाल ने छात्रावास और कन्या विद्यालय पहुंचकर छात्राओं को सेनेटरी पैड वेंडिंग मशीन और इंसीनेटर मशीन को उपयोग करने की प्रक्रिया समझाई । सीएमओ श्री शर्मा ने बताया कि गत दिनों कलेक्टर श्री आदित्य सिंह ने छात्रावास के निरीक्षण के बाद छात्राओं की समस्याओं के निराकरण के निर्देश दिए थे। कलेक्टर श्री सिंह की पहल पर उन्होंने छात्राओं की समस्या को ध्यान में रखते हुए “सेनेटरी पैड वेंडिंग मशीन” और “इंसीनेटर” मशीन उपलब्ध कराने का निर्णय लिया, और आज छात्राओं की सुविधा के लिए यह दोनों मशीने लगा दी गई हैं।