सिराली। सिराली विद्युत मंडल अधिकारी जेई अभिषेक गौर ने बताया कि कृषि पंप एवं घेरलू विद्युत उपभोक्ताओं को सूचित किया कि आज दिनांक 23.09.2024 को 132 केवी सब स्टेशन सुल्तानपुर से 33 केवी सिराली फीडर का लाइन का मेटेन्स कार्य और सब स्टेशन उपकरणों मेटेनेस रख रखाव कार्य किया जायेगा। जिसमे, सिराली और सोनपुरा सब स्टेशन की लाइन बंद रहेगी इनसे जुड़े 11 केवी फीडर के गांवों और खेतो सप्लाई भी बंद रहेगी।
ब्रेकिंग