दिल्ली। हमारे पड़ोसी मित्र देश नेपाल मे बग्मती नदी मे बाढ़ का विनाशकारी रूप देखने को मिल रहा है शुक्रवार शनिवार से यहां पर हालात बिगडे हुये है विशेषकर काठमांडू में सबसे ज्यादा जान गई है। जानकारी के अनुसार सुरक्षाकर्मियों ने करीब 3,626 लोगों को बचाया।काठमांडू घाटी में पिछले 40-45 साल में इतनी विनाशकारी बाढ़ नहीं देखी।नेपाल में मान सूनी बारिश की वजह से हुई लैंडस्लाइड और बाढ़ से तबाही मची हुई है। इस आपदा में रविवार दोपहर तक 148 लोगों की मौत हो चुकी है।नेपाल पुलिस ने एक बयान में कहा कि आपदाओं में 101 लोग घायल हुए हैं और 55 अन्य लापता हैं. अब तक 3,661 पीड़ितों को बचाया गया है।काठमांडू जिला पुलिस रेंज के प्रवक्ता नवराज अधिकारी ने शिन्हुआ को बताया कि सेंट्रल नेपाल के धाडिंग जिले के जियापल खोला में लैंडस्लाइड में दबी 3 यात्री बसों से 35 शव बरामद किए गए हैं।
गृह मंत्रालय ने एक बयान में कहा, “बंद पड़े नेशनल हाइवे की तलाशी, बचाव और सफाई के लिए विभिन्न सुरक्षा टीमों को तैनात किया गया है।पुलिस ने बताया कि शुक्रवार से शनिवार तक लगातार बारिश के कारण भूस्खलन और बाढ़ से देश भर में अधिकांश मेन हाईवे बंद हो गए हैं, जिससे सैकड़ों लोग फंस गए हैं।भारी बारिश की वजह से नेपाल में कई स्थानों पर सड़कें धंस गई हैं और लोगों को भारी परेशानी से जूझना पड़ रहा है।