हरदा शहर में “मैं हूँ अभिमन्यु” अभियान के तहत घंटाघर से मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया। इस अभियान का उद्देश्य महिलाओं और बालिकाओं के विरुद्ध हो रहे अपराधों और हिंसा की रोकथाम करना और उन्हें सुरक्षित वातावरण प्रदान करना है । मैराथन दौड़ को अति. पुलिस अधीक्षक राजेश्वरी महोबिया ने हरि झंड़ी दिखाकर प्रताप टाकिज से रवाना किया , मैराथन दौड़ प्रताप टॉकिज , से चाण्डक चौक , घंटाघर तक रही । जिसमें स्कूली छात्र छात्राओं एवं जिला पुलिस बल के पुलिसकर्मीयों ने भाग लिया । मैराथन दौड़ घंटाघर पर जा कर समाप्त हुई । मैराथन दौड़ के वाद अति पुलिस अधीक्षक द्वारा सभी को महिलाओ के प्रति सम्मान करने की शपथ दिलाई गई ।
ब्रेकिंग