हरदा: डॉक्टर काटकर ने अपेंडिक्स का गलत तरीके से किया आपरेशन , मरीज भोपाल एम्स में भर्ती! परिजनो ने शिकायत की तो डॉक्टर ने दी जमकर गालियां, बातचीत का ऑडियो आया सामने , डॉ ने भी उपलब्ध कराया आडियो
हरदा। शहर के डॉक्टर भरत काटकर पर फिर एक 20 वर्षीय युवक के अपेंडिक्स के आपरेशन में लापरवाही और गलत तरीके से ऑपरेशन करने का आरोप लगा है।मरीज फिलहाल भोपाल एम्स में भर्ती है।
मरीज के परिजनों ने हरदा एसपी और कलेक्टर को शिकायत कर कार्यवाही की मांग की है। 20 वर्षीय युवक अर्जुन निवासी जलोदा के चाचा सुनील (देहली यूनिवर्सिटी में प्रोफेसर) ने बताया कि 17 सितंबर को हरदा के डॉक्टर भरत काटकर ने उनके भतीजे का अपेंडिक्स का ऑपरेशन किया था जिसमें लापरवाही बरती और उसके बाद उसकी तबियत दो बार खराब हो गई। भतीजा भोपाल एम्स में भर्ती है। उन्होंने डॉक्टर काटकर को जब पूछा कि आपने गलत इलाज किया । तो डॉक्टर काटकर द्वारा बहुत ही अशोभनीय मां बहन की अभद्र गालियां दी गई और जान से मारने की धमकी दी गई।
मरीज के चाचा सुनील ने बातचीत का ऑडियो रिकॉर्ड किया है। उन्होंने हरदा एसपी और कलेक्टर को पत्र लिखकर कार्यवाही की मांग की है।
मालूम हो कि 17 सितंबर को टिमरनी निवासी एक व्यक्ति शेष नारायण राठौर का भी अपेंडिक्स का ऑपरेशन डॉक्टर काटकर ने ही किया था। उसका ऑपरेशन भी फैल हो गया। वो भी लंबे समय एम्स में भर्ती रहे। उनकी इलाज के दौरान मौत हो गई। टिमरनी में परिजनो ने थाने में ओर इलाज में लापरवाही की संबंधित शिकायत जिला जनसुनवाई में भी हुई थी। बाद में इस मामले में लेनदेन व समझौता होने से बात आई गयी हो गयी।
आखिर 17 तारीख को ऐसा क्या हुआ कि दो लोगो के अपेंडिक्स के इलाज में इस प्रकार का माहौल बन गया। फिलहाल डॉक्टर ने परिजनो से जो बातचीत की उसका ऑडियो भी वायरल हो रहा है। इधर मकड़ाई एक्सप्रेस ने जब आरोपों के संबंध में डॉक्टर भरत काटकर से चर्चा कर उनका पक्ष जानना चाहा तो उन्होंने कहा कि मरीज़ का चाचा सुनील ने रात दस बजे मुझे काल कर धमकी दी कि तुझे जेल भिजवा दूंगा। बहुत ही अभद्र भाषा का उपयोग कर मुझे मजबूर किया। उसके बाद मेरे मुंह से अपशब्द निकले । उन्होंने भी गाली देने से पूर्व का एक ऑडियो दिखाया है कि मैं बहुत शालीनता से बातचीत कर रहा था। लेकिन इतनी रात को मुझे परेशान कर धमकी दे रहा था। उसके बाद मैने अपशब्द कहे । मरीज का इलाज सही किया। मैंने तो उसकी जान बचाई उसे धन्यवाद बोलना चाहिए। लेकिन फिर भी झूठे आरोप लगा कर जेल भेजने की धमकी दे रहा है।
◆ क्या है शिकायत आवेदन।
प्रति।
श्रीमान कलेक्टर महोदय
तहसील टिमरनी,जिला हरदा (मध्य प्रदेश)
विषय -: डॉ भरत काटकर द्वारा गलत तरीके से अपेंडिक्स का ऑपरेशन करने हेतु आवेदन।
महोदय जी
सविनय निवेदन है कि मैं अर्जुन जो कि ग्राम जलोदा तहसील टिमरनी जिला हरदा का निवासी हूं, मेरा ऑपरेशन डॉक्टर भरत काटकर हरदा द्वारा भगवती नर्सिंग होम में 17 सितंबर को किया गया था।
मैं 16 सितंबर की शाम को ही भरत काटकर के पास पहुंच चुका था लेकिन उन्होंने एक दिन बाद ऑपरेशन किया जिसके कारण अपेंडिक्स 16 तारीख रात में ही रप्चर हो गई थी। 17 तारीख को ऑपरेशन करने के बाद डॉक्टर ने मुझे 23 सितंबर को डिस्चार्ज किया लेकिन मुझे आराम बिल्कुल भी नहीं था। मैं दोबारा 4 अक्टूबर को अस्पताल में भर्ती हुआ डॉक्टर भरत काटकर ने मेरा 10 तारीख तक अस्पताल में ट्रीटमेंट किया उसके बाद भी मुझे आराम नहीं लगा, फिर मैं भोपाल एम्स में 15 तारीख को एडमिट हुआ जहां पर डॉक्टर पुनीत अग्रवाल जी का ट्रीटमेंट चल रहा है, अभी मेरी हालत में सुधार है लेकिन भरत काटकर की लापरवाही के कारण मुझे इतना टाइम लगा और मुझसे दो लाख रुपए लिए गए। इस विषय में मेरे चाचा जी सुनील कुमार ने डॉक्टर से बात की लेकिन उन्होंने हमारे चाचा सुनील के साथ अभद्रता पूर्ण व्यवहार किया जिसका ऑडियो रिकॉर्डिंग मेरे पास उपलब्ध है।
अत: कलेक्टर महोदय जी से निवेदन है कि डॉक्टर भरत काटकर पर तत्काल कार्रवाई की जाए और ट्रीटमेंट में लगा हुआ मेरा पैसा वापस किया जाए।
प्रार्थी
अर्जुन कुमार
उम्र 20 वर्ष
ग्राम जलोदा तहसील टिमरनी
दिनांक जिला हरदा ( मध्य प्रदेश)
25/10/2024