ब्रेकिंग
Aaj ka rashifal: आज दिनांक 6 अगस्त 2025 का राशिफल, जानिए आज क्या कहते है। आपके भाग्य के सितारे इटारसी जीआरपी को मिली बड़ी सफलता – दो शातिर चोर गिरफ्तार, 14 मोबाइल सहित 3.50 लाख का माल बरामद उत्तराखंड के धराली में बादल फटा, सैंकड़ों घर-होटल मलबे में दबे; 4 की मौत खुद को सचिन रघुवंशी की पत्नी बताने वाली महिला का वीडियो वायरल राहुल गांधी का बेंगलुरु प्रदर्शन 8 अगस्त तक स्थगित फिलीपींस के राष्ट्रपति का हुआ राष्ट्रपति भवन में जोरदार स्वागत पूर्व गर्वनर सत्यपाल मलिक का निधन, दिल्ली में चल रहा था इलाज जम्मू-कश्मीर को राज्य का दर्जा देने की याचिका पर 8 को सुनवाई करेगा सुप्रीम कोर्ट रीवा में नई शुरुआत: कार छोड़ साइकिल चलाएंगे सरकारी बाबू रक्षाबंधन पर यात्रियों की सुविधा हेतु रीवा-रानी कमलापति के बीच विशेष रेलसेवा का संचालन

पर्यावरण के प्रति छात्रों मे जागरुकता हेतु नवाचार, पौधरोपण और संरक्षण के अंकसूची मे जुड़ेंगे अंक

मकड़ाई एक्सप्रेस 24 बीकानेर।प्रदेश शिक्षा विभाग द्वारा एक सरहनीय पहल की गई है जिससे पर्यावरण को संरक्षण तो मिलेगा साथ ही विद्यार्थियों को पौधरोपण के प्रति रुचि पैदा होगी।इसके स्कूलों में दिए जाने वाले सत्रांक में भी पौधरोपण के अंक जोड़े जाएंगे।

किस कक्षा मे किस विषय पर कितने नम्बर

- Install Android App -

विभाग ने इस सम्बंध गाइड लाइन दी है कि पौथा रोपण के अंक अलग-अलग कक्षाओं के लिए अलग-अलग तय किए गए हैं। शिक्षा निदेशक आशीष मोदी ने बताया कि पौधरोपण के अंक कक्षा 5वीं, 8वीं, 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा के सत्रांक जोड़े जाएंगे। कक्षा 5वीं के प्रत्येक विषय में पौधरोपण के दो-दो अंक, कक्षा 8वीं में सभी विषयों के पांच अंक तथा कक्षा 10 में प्रत्येक विषय में पांच-पांच अंक दिए जाएंगे। कक्षा 12 में दोनों अनिवार्य विषयों के चार अंक तथा तीनों वैकल्पिक विषयों में तीन अंक पौधरोपण के होंगे। कक्षा 6 एवं 7 में पांच अंक, कक्षा 9 में पांच अंक प्रति विषय तथा कक्षा 11 में दोनों अनिवार्य विषयों के 4 अंक व तीनों वैकल्पिक विषय के 2 अंक पौधरोपण के होंगे।

पौधारोपण पर जरुरी है ध्यान देना
विद्यार्थियों की ओर से स्कूल, निवास स्थान व अन्य स्थानों पर पौधरोपण करने, पौधों की देखभाल करने, पर्यावरण संरक्षण के लिए विद्यालय की गतिविधियों में भाग लेने के आधार पर अंक दिए जाएं।इससे पर्यावरण के प्रति जिम्मेदारी बड़ेगी। विध्यार्थी जीवन मे ये भी जरुरी है की हम अपने पर्यावरण के प्रति सचेत रहे।