हंडिया।आदर्श अहिरवार समाज संगठन की बैठक का आयोजन आज संत शिरोमणी श्री रविदास मंदिर में किया गया।बैठक में संत शिरोमणी गुरु रविदास जी की जयंती के कार्यक्रम पर समाज से सहयोग एंव चंदा से आय एंव व्यय का ब्यौरा सभी के सामने स्पष्ट रुप से प्रस्तुत किया गया।बैठक को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि किशोरी लाल निवारे एवं सुन्दर लाल नंदमेहर ने सभी के समक्ष लेखा जोखा रखा।और कहा कि समाज हित के लिए समाज में एकजुटता होना अति आवश्यक हैं।हमें महापुरुषों के बताए हुए मार्ग पर चलना चाहिए।हमारे समाज को संत शिरोमणी
रविदास,डॉ.भीम राव अंबेडकर,महात्मा ज्योतिबा राव फूले जैसे महान लोगों ने मार्गदर्शन देकर नई दिशा दी है।उन्होने कहा कि हमें सभी धर्मों का आदर करना चाहिए।इस दौरान अध्यक्ष अमर सिंह नंदमेहर,सचिव अमरदास मंसूरे,उपाध्याय मोहनलाल अमकरे ,कोषाध्यक्ष राहुल मल्हारे,सुरेश रंगीले,रामसिंह नंदमेहर,सवाई सिंह बोरिले,महेश ठाकरे,राजकुमार जाटव,रामभरोस मंसूरे,अनिल जाटव एवं रामसिंह बोरिले,सेवकराम मल्हारे,रामभरोस जाटव आदि मौजूद थे।