हरदा : जिले के ग्राम गोदा गांव कला में विद्युत विभाग की लापरवाही के कारण स्कूल के बच्चे किसान ग्रामीण सभी परेशान है। ग्रामीण राम मोहन सुनील आंजने , मुकेश कलवानिया सुनील गोलिया अनिल रांडू गोविंद रांडू अन्य ग्रामीणों ने जानकारी देते हुए कहा कि बिजली विभाग ने दो दिन से बिजली नहीं सुधारी। गांव में अंधेरा छाया हुआ है। ग्रामीणों का आरोप है कि 33 केवी लाइन में फाल्ट आ जाने के दो दिन बीत गए। लेकिन लाइनमैन ने लाइन नहीं सुधारी। ग्रामीणों ने रुपए मांगने का भी आरोप लगाया है। इधर परीक्षा का दौर चल रहा है। बिजली नहीं होने के कारण छात्र छात्राएं भी परेशान है। ग्रामीणों ने कहा कि विद्युत विभाग के अधिकारी हठधर्मिता पर उतारू है।