खंडवा : 13 वर्षीय छात्रा के साथ मकान मालिक ने की छेडछाड: गाड़ी सिखाने के बहाने छात्रा के साथ छेड़छाड़ धर्मांतरण का बनाया दबाब
मकड़ाई एक्सप्रेस 24 खंडवा। समाज मे नाबालिग किशोरियो के साथ छेडछाड अश्लील हरकत समाज को शर्मसार करती है और ऐसी घटनाओ का सख्त विरोध होना चाहिये।
शहर में एक सातवीं कक्षा की छात्रा ने अपने मकान मालिक पर छेड़छाड़ का आरोप लगाया हैं। जब वह उनके घर किराये से रहते उस दौरान मकान मालिक अंकल ने छेड़छाड़ की। यहां तक कि शादी और धर्मांतरण के लिए भी दबाव बनाया। छात्रा इसको लेकर थाने में शिकायत की उसके साथ हिंदू संगठन के कार्यकर्ता भी थाने पहुंचे।पुलिस ने छात्रा की शिकायत पर पुलिस ने पॉक्सो एक्ट में मामला दर्ज कर लिया गया हैं।
छात्रा ने अपनी शिकायत मे बताया
थाना कोतवाली पुलिस के मुताबिक, 13 वर्षीय छात्रा ने शिकायत में बताया कि, वह फिलहाल रामनगर क्षेत्र में उसकी मां के साथ रहती है। पूर्व में गुलमोहर कॉलोनी स्थित जाकिर चौहान के मकान में किराये से रहते थे। घटना जनवरी महीने की है। तारीख मुझे याद नहीं है। एक दिन जाकिर अंकल शाम के समय घर पर आए और उन्होंने कहा कि तुझे गाड़ी चलाना सीखाऊंगा। मुझसे शादी कर ले और मेरा धर्म अपना लें।
मैंने डर के कारण मां को घटना के बारे में नहीं बताया। दो दिन बाद फिर से जाकिर अंकल आए, उस समय मैं घर में पलंग पर बैठी थी। अंकल मेरे पास आकर बैठ गए। मुझे कहने लगा कि चल तेरी मम्मी के पास छोड़ दूं। मैंने कहा कि मम्मी तो घर ही आने वाली है। अंकल ने फिर से शादी की बात दोहराई। मेरे साथ छेड़छाड़ की। मैं भागकर पड़ोस में आंटी के घर चली गई। इसके बाद हमने मकान खाली कर दिया।पुलिस ने मामला दर्ज कर उचित जांच का आश्वासन दिया है।इस तरह की घटनाओ का हिन्दू संगठन ने सख्त विरोध जताया है।