भादूगांव, कायागांव, झाड़पा नवीन, खेड़ा व रातातलाई का किया दौरा
हरदा / कलेक्टर श्री आदित्य सिंह ने बुधवार को जिले के ग्राम भादूगांव, कायागांव, झाड़पा नवीन, खेड़ा व रातातलाई का दौरा कर वहां के स्कूल, अस्पताल, आंगनबाड़ी केन्द्र, उचित मूल्य दुकान, अमृत सरोवर व गौशाला का निरीक्षण किया। इस दौरान महिला एवं बाल विकास विभाग के जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री संजय त्रिपाठी सहित अन्य अधिकारी भी मौजूद थे।
ग्राम झाड़पा नवीन में भ्रमण के दौरान कलेक्टर श्री सिंह ने निर्माणाधीन आंगनवाड़ी भवन का निरीक्षण किया और आर.ई.एस. के सहायक यंत्री श्री विश्वजीत पाटीदार को इस माह के अंत तक आंगनवाड़ी भवन पूर्ण करने के निर्देश दिये। उन्होने भ्रमण के दौरान ग्राम झाड़पा नवीन में अनुपस्थित पटवारी की एक वेतन वृद्धि रोकने के निर्देश दिये।
अपार आईडी बनाने का कार्य समय सीमा में पूर्ण करें
ग्राम खेड़ा में माध्यमिक शाला के निरीक्षण के दौरान कलेक्टर श्री सिंह ने डीपीसी श्री बलवन्त पटेल व जिला शिक्षा अधिकारी श्री डी.एस. रघुवंशी से बच्चों की अपार आईडी बनाने के कार्य की प्रगति की जानकारी ली, और कैम्प लगाकर इस कार्य में आ रही समस्याओं का निराकरण करने के निर्देश भी दिये। कलेक्टर श्री सिंह ने भ्रमण के दौरान पटवारियों को निर्देशित किया कि फार्मर रजिस्ट्री, उपार्जन संबंधी पंजीयन व ई-केवायसी के कार्य में प्रगति लायें।
सपेरा समुदाय के लोगों की समस्या हल करें
ग्राम भादूगांव में निरीक्षण के दौरान उन्होने तहसीलदार हंडिया को निर्देश दिए कि सपेरा समुदाय के लोगों की राजस्व विभाग से संबंधित समस्याओं के निराकरण के लिए विशेष शिविर आयोजित करें। ग्राम रातातलाई में गौशाला के निरीक्षण के दौरान उन्होने गौशाला में चारे की उपलब्धता की जानकारी ली। उन्होने पंचायत सचिव को गौशाला में विद्युत व्यवस्था कराने के निर्देश दिये। कलेक्टर श्री सिंह ग्राम रातातलाई के उप स्वास्थ्य केन्द्र का निरीक्षण कर दवाईयों की उपलब्धता की जानकारी ली।
स्कूलों में विद्यार्थियों से बात की और परीक्षा के लिये दी शुभकामनाएं
कलेक्टर श्री सिंह ने ग्रामीण क्षेत्रों के भ्रमण के दौरान प्राथमिक व माध्यमिक शालाओं के विद्यार्थियों से चर्चा कर परीक्षा की तैयारियों व अध्यापन कार्य की जानकारी ली। उन्होने विद्यार्थियों को परीक्षा के लिये शुभकामनाएं दी। उन्होने शालाओं के किचन शेड का निरीक्षण कर उपस्थित स्वसहायता समूह की महिलाओं को निर्धारित मीनू अनुसार मध्यान्ह भोजन तैयार करने के निर्देश दिए। उन्होंने मध्यान्ह भोजन बनाने के लिये उपलब्ध संसाधनों की जानकारी भी इस दौरान ली। उन्होने उपस्थित प्राचार्य से विद्यार्थियों को साइकिल वितरण की जानकारी भी ली।
आंगनवाड़ी के बच्चों को टॉफी व बिस्किट वितरित किये
कलेक्टर श्री सिंह ने ग्रामीण क्षेत्रों के आंगनवाड़ी केन्द्रों के निरीक्षण के दौरान बच्चों को टॉफी व बिस्किट के पैकेट वितरित किये। इस दौरान उन्होने उपस्थित आंगनवाड़ी कार्यकर्ता से बच्चों की उपस्थिति व पोषण आहरण वितरण के संबंध में जानकारी भी ली। उन्होने गर्भवती, धात्री महिलाओं, टीकाकरण व पोषण आहार संबंधी जानकारियां पोषण ट्रेकर एप पर अपलोड करने के निर्देश भी आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को दिये।
कायागांव व खेड़ा में अमृत सरोवर का निरीक्षण किया
कलेक्टर श्री सिंह ने भ्रमण के दौरान ग्राम कायागांव व खेड़ा में अमृत सरोवर का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होने तहसीलदार को ग्राम कायागांव में अमृत सरोवर का सीमांकन कर अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिये। उन्होने आरईएस के सहायक यंत्री को जनभागीदारी के माध्यम से तालाब गहरीकरण, साफ-सफाई व सौन्दर्यीकरण कराने के निर्देश भी दिये। उन्होने खेड़ा के अमृत सरोवर की तार फेंसिंग कराने के निर्देश भी दिये।
उचित मूल्य दूकानों का निरीक्षण कर स्टॉक की जानकारी ली
कलेक्टर श्री सिंह ने भ्रमण के दौरान ग्रामीण क्षेत्रों की उचित मूल्य दुकानों का निरीक्षण कर दुकान संचालकों से उपलब्ध स्टॉक की जानकारी ली। उन्होने इस दौरान सहायक आपूर्ति श्रीमती अमृता भट्ट को ई-केवायसी कार्य पूर्ण कराने के निर्देश भी दिये।