ब्रेकिंग
शहडोल मे भारी बारिश ने ढाया कहर :  पानी भराव से मकान की दिवार ढही 2 लोगो की मौत हंडिया : मुहर्रम पर्व को लेकर शांति समिति की बैठक हुई संपन्न, सड़क दुर्घटना में घायल की जिंदगी बचाये 25000 रूपये का ईनाम पाये – अभिनव चौकसेपुलिस अधीक्षक सामाजिक पहल:11 लड़कियों से शादी करने के लिए 1900 लड़कों का आवेदन: लड़को का आवेदन के बाद इंटरव्यू सेलर... बिजली अवरूद्ध होने पर उपभोक्ता कॉल सेन्टर 1912 पर दर्ज कराएं शिकायतें विद्यार्थी समाज एवं राष्ट्र के पुनरूत्थान के लिये पढ़ाई करें - मंत्री श्री सारंग: हरदा जिले के 652 वि... हरदा: प्रभारी मंत्री विश्वास सारंग ने भाजपा जिला कार्यालय में कार्यकर्ताओ से भेंट की  कृषि विभाग के दल ने फसलों का निरीक्षण कर किसानों को दी सलाह टिमरनी के भ्रष्टाचार व अव्यवस्था की पोल न खुल जाये इसलिए भाजपा नेताओं व प्रशासन ने प्रभारी मत्री को ... डी.ए.पी. खाद/यूरिया किसानों की मांग अनुसार तत्काल उपलब्ध कराई जावे:- हरदा विधायक डॉ. दोगने

हरदा : रेत माफिया के द्वारा गोंदागांव में बनाए अस्थाई मार्ग को खनिज विभाग ने तोड़ा !

हरदा: हरदा जिले में कलेक्टर श्री सिद्धार्थ जैन के मार्गदर्शन में रेत के अवैध उत्खनन, परिवहन और भंडारण की रोकथाम के लिए जिला प्रशासन के राजस्व, पुलिस एवं खनिज विभाग द्वारा लगातार कार्यवाही की जा रही है। इसी क्रम में रविवार को गोंदागांव में गंजाल नदी पर बने अस्थाई रास्ते को जेसीबी के माध्यम से तोड़ने की कार्यवाही की गई।

- Install Android App -

जिला खनिज अधिकारी श्री आर पी कमलेश ने बताया कि रविवार को पुलिस, राजस्व एवं खनिज विभाग के दल द्वारा गोंदागांव में गंजाल नदी तट पर निरीक्षण के दौरान एक अस्थाई कच्चा मार्ग पाया गया जो कि रेत के परिवहन में प्रयुक्त हो रहा था। उन्होंने बताया कि इस मार्ग का उपयोग नर्मदापुरम जिले के रामगढ़ स्थित रेत खदान से डंपर एवं अन्य वाहनों से रेत के परिवहन में किया जा रहा था। रविवार को पुलिस, खनिज और राजस्व विभाग के दल द्वारा जेसीबी के माध्यम से इस मार्ग को तोड़ने की कार्यवाही की गई ताकि रेत के अवैध परिवहन को प्रभावी तरीके से रोका जा सके। खनिज अधिकारी श्री कमलेश ने बताया कि आगे भी इस क्षेत्र में वाहनो के आवागमन पर सतत निगरानी रखी जावेगी तथा जिले में खनिज के अवैध उत्खनन, परिवहन और भंडारण के रोकथाम की कारवाई लगातार जारी रहेगी।