ब्रेकिंग
Aaj ka rashifal: आज दिनांक 6 अगस्त 2025 का राशिफल, जानिए आज क्या कहते है। आपके भाग्य के सितारे इटारसी जीआरपी को मिली बड़ी सफलता – दो शातिर चोर गिरफ्तार, 14 मोबाइल सहित 3.50 लाख का माल बरामद उत्तराखंड के धराली में बादल फटा, सैंकड़ों घर-होटल मलबे में दबे; 4 की मौत खुद को सचिन रघुवंशी की पत्नी बताने वाली महिला का वीडियो वायरल राहुल गांधी का बेंगलुरु प्रदर्शन 8 अगस्त तक स्थगित फिलीपींस के राष्ट्रपति का हुआ राष्ट्रपति भवन में जोरदार स्वागत पूर्व गर्वनर सत्यपाल मलिक का निधन, दिल्ली में चल रहा था इलाज जम्मू-कश्मीर को राज्य का दर्जा देने की याचिका पर 8 को सुनवाई करेगा सुप्रीम कोर्ट रीवा में नई शुरुआत: कार छोड़ साइकिल चलाएंगे सरकारी बाबू रक्षाबंधन पर यात्रियों की सुविधा हेतु रीवा-रानी कमलापति के बीच विशेष रेलसेवा का संचालन

गाजा मे  Parle G का बिस्किट बिका 2300 रूपये में, एक पिता ने बेटी की भूख मिटाने के लिए पारले जी 2300 रूपये में खरीदा हालात बदतर हो रहे है।

(साभार एजेंसी)

मकड़ाई एक्सप्रेस 24 दिल्ली। ईरान और इजराईल के युध्द मे गाजा पट्टी के हालात बद से बदतर होते जा रहे है।वहां पर लोगो मे भुखमरी बड़ गई लोग दाने दाने को मोहताज है। युध्द के इन हालातो के बीच आमजन भुखमरी और बिमारी से जूझ रहे है।

 

मिडिया सूत्रो के मुताबिक इस समय गाजा में इस भारतीय बिस्कुट पारले जी की एक अलग पहचान बन गई है, और वह है। बच्चे बड़े सभी की जरुरत और आवश्यकता की वस्तु बनी हुई है। हालात ये है कि गाजा पट्टी में भारत में 5 रुपये में बिकने वाली पारले-जी बिस्कुट 2300 रुपये में बिक रही है।

पिता ने बच्चे के लिए खरीदा 24 यूरो मे बिस्किट

- Install Android App -

गाजा में रहने वाले मोहम्मद जावेद नाम के यूजर ने अपने एक्स हैंडल पर बच्चे के साथ एक वीडियो पोस्ट की है। वीडियो भी भावुक कर देने वाला है। एक पिता ने अपने बच्चे को Parle G बिस्किट के पैकेट गिफ्ट किए हैं। उन्होंने अपनी पोस्ट में लिखा, लंबे इंतजार के बाद रवीफ को उसके पसंदीदा बिस्किट मिल गए। Parle G की कीमत 1.5 यूरो से 24 यूरो होने के बाद भी मैं उसकी पसंदीदा दावत के लिए उसे इनकार नहीं कर पाया। आपको बता दें कि भारतीय बाजारों में यह बिस्किट मात्र पांच रुपये में उपलब्ध है।

खाद्य सामग्री का टोटा

गाजा में अक्टूबर 2023 से ही हमास और इजरायल के बीच युद्ध जारी है। युद्ध की वजह से गाजा की खाने-पीने की चीजों तक पहुंच लोगों की पहुंच कम हो गई है। इस साल 2 मार्च से 19 मई के बीच घिरे हुए फिलिस्तीनी इलाके को लगभग पूरी तरह से नाकाबंदी का सामना करना पड़ा। केवल सीमित संख्या में ट्रकों को ही जाने की अनुमति दी गई।

काला बाजारी बहुत बड़ी

अंतर्राष्ट्रीय दबाव के बाद ट्रको को जाने की अनुमति दी गई। गाजा में खाने-पीने की चीजों की कम पहुंच के बीच कालाबाजारी भी चरम पर है जिससे खाना-पीने की चीजों के दाम आसमान छू रहे हैं।