ब्रेकिंग
बड़ी खबर हरदा से तेंदूपत्ता तोड़ने गई आदिवासी महिला पर सूअर ने किया हमला , महिला गंभीर घायल तेज गर्मी से सड़कों पर सन्नाटा छाया: तेज गर्मी से लोग परेशानः 40 डिग्री पर पहुंचा पारा, बढ़ी उमस, शी... हरदा: बरसात में करंट से बचने के लिये विद्युत वितरण कंपनी ने एडवायजरी जारी की तेज़ आंधी में पेड़ गिरने से मकान क्षतिग्रस्त — नगर पालिका से शीघ्र कार्रवाई की मांग Aaj ka rashifal: आज दिनांक 18 मई 2025 का राशिफल, जानिए आज क्या कहते है। आपके भाग्य के सितारे Harda Sirali: रिश्वतखोर पटवारी को 4-4 साल के सश्रम कारावास की सजा , वर्ष 2017 में किसान से नामांतरण... दिल्ली में निर्माणाधीन इमारत गिरी 3 की मौत ! हवा आँधी बारिश से हुआ हादसा हरदा: रेत एवं गिट्टी के अवैध भण्डारण में प्रयुक्त 2 ट्रेक्टर ट्राली जप्त मेडिकल स्टोर से दाढ़ दर्द की गोली मांगी, दुकानदार ने धोखे से दे दी सल्फास की गोली महिला की हुई मौत हरदा: चना, मसूर व सरसों उपार्जन के लिये 21 मई से पूर्व स्लॉट बुक कराएं

घर में एंट्री लेते ही अनूप ने उठाए जसलीन-सौरभ के रिश्ते पर सवाल, वहीं दीपिका को मिला श्रीसंत का साथ

मुंबई: टीवी रियलिटी शो ‘बिग बॉस 12’ काफी एंटरटेनिंग होता जा रहा है। वहीं कल अनूप जलोटा और श्रीसंत की सीक्रेट रूम से घर में वापसी हो चुकी है। दोनों ने घर में एंट्री लेते ही सबसे पहले दीपिका और जसलीन को निशाना बनाया। दोनों की रीएंट्री के बाद घर का माहौल काफी बदला-बदला हुआ नजर आ रहा है। घर के सभी कंटेस्टेंट दीपिका को निशाना बना रहे हैं।

वहीं खुद श्रीसंत और अनूप भी घरवालों को दीपिका के खिलाफ भड़का रहे हैं। दीपिका घर में खुद को अकेली महसूस करने लगी हैं और घरवालों के रिएक्शन से हैरान हैं।

इतना ही नहीं, दीपिका के सबसे करीब करणवीर भी श्रीसंत की बातों में आकर उनके खिलाफ जाते हुए दिखे।

वहीं दूसरी ओर अनूप जसलीन की सौरभ के साथ बढ़ती नजदीकी पर सवाल उठाए और उन्हें अपनी नाराजगी दिखाते हुए नजर आए।

वहीं बिग बॉस ने कल घरवालों को एक कार्य सौंपा। इस कार्य का असर घर की कैप्टेंसी पर भी पड़ने वाला है। सभी घरवाले अपनी-अपनी तरफ से जमकर कोशिशें कर रहे हैं।

जैसा कि आपको पता है कि क्योंकि जोड़ियों का कॉन्सेप्ट खत्म हो चुका है और अब सभी घरवाले सिंगल सदस्य के रुप में ही खेलेंगे तो ऐसे में जोड़ियों के बिना सिर्फ अकेले खेलना भी सभी सदस्यों के लिए मुश्किल होगा।

- Install Android App -

इस टास्ट के सुरभि राणा  रोमिल से झगड़े के बाद दीपिका का साथ दे रही हैं। वहीं, श्रीसंत ने दीपिका को बेहद खराब तरीके से छिड़कते हुए मदद न करने की अपील को ठुकरा दिया है।

लेकिन इसमें ट्विस्ट ये है कि अंत में श्रीसंत दीपिका की ही तरफ से खेलते हैं।

बता दें कि दीपिका और श्रीसंथ के बीच कोल्ड वॉर जारी हैं, तो वहीं करणवीर भी दीपिका से दूरी बनाने की कोशिश में हैं।

हालांकि वो इस कोशिश में उनके सामने भले ही बने रहने की स्ट्रेटिजी के साथ खेल रहे हैं।

जबकि बाकी सभी सदस्य दीपक का साथ दे रहे हैं। खैर, अब आने वाले एपिसोड में घर में मचा ये नया हंगामा क्या रंग लाएगा ये देखने वाली बात होगी।

COLORS

✔@ColorsTV

.@ms_dipika ke khilaaf ho rahe hain sab gharwale, kya hoga iska anjaam? Dekhiye aaj raat 9 baje #BiggBoss12 mein. #BB12

Bigg Boss

✔@BiggBoss

.@BiggBoss ne diya contestants ko ek anokha ‘Luxury Budget Task’.
Kaun jeetega yeh capataincy ki daavedaari? Dekhiye aaj raat 9 baje. #BiggBoss12 #BB12