ब्रेकिंग
बड़ी खबर हरदा से तेंदूपत्ता तोड़ने गई आदिवासी महिला पर सूअर ने किया हमला , महिला गंभीर घायल तेज गर्मी से सड़कों पर सन्नाटा छाया: तेज गर्मी से लोग परेशानः 40 डिग्री पर पहुंचा पारा, बढ़ी उमस, शी... हरदा: बरसात में करंट से बचने के लिये विद्युत वितरण कंपनी ने एडवायजरी जारी की तेज़ आंधी में पेड़ गिरने से मकान क्षतिग्रस्त — नगर पालिका से शीघ्र कार्रवाई की मांग Aaj ka rashifal: आज दिनांक 18 मई 2025 का राशिफल, जानिए आज क्या कहते है। आपके भाग्य के सितारे Harda Sirali: रिश्वतखोर पटवारी को 4-4 साल के सश्रम कारावास की सजा , वर्ष 2017 में किसान से नामांतरण... दिल्ली में निर्माणाधीन इमारत गिरी 3 की मौत ! हवा आँधी बारिश से हुआ हादसा हरदा: रेत एवं गिट्टी के अवैध भण्डारण में प्रयुक्त 2 ट्रेक्टर ट्राली जप्त मेडिकल स्टोर से दाढ़ दर्द की गोली मांगी, दुकानदार ने धोखे से दे दी सल्फास की गोली महिला की हुई मौत हरदा: चना, मसूर व सरसों उपार्जन के लिये 21 मई से पूर्व स्लॉट बुक कराएं

विंडीज के ऑलराउंडर ड्वेन ब्रावो ने इंटरनेशनल क्रिकेट से लिया संन्यास

विंडीज क्रिकेट टीम के दिग्गज ऑलराउंडर ड्वेन ब्रावो ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया है। ब्रावो ने यह फैसला भारत के खिलाफ खेली जा रही वनडे में नहीं चुने जाने के बाद लिया है। भारत दौरे के लिए चुनी गई वनडे टीम में उनको शामिल नहीं किए जाने से दिग्गज काफी हैरान थे।

ब्रावो ने कहा, “आज मैं क्रिकेट जगत को बताना चाहता हूं कि मैंने क्रिकेट से संन्यास ले लिया है।” ब्रावो ने आगे कहा, “मुझे आज भी 14 साल पहले का वो दिन याद है, जब मैंने वेस्टइंडीज के लिए टेस्ट मैच में डेब्यू किया था और इंग्लैंड के खिलाफ लॉर्ड्स के मैदान में पहली बार टेस्ट कैप पहनकर उतरा था। मेरे अंदर क्रिकेट को लेकर जुनून कभी कम नहीं हुआ और ये हमेशा बना रहा।”

- Install Android App -

ब्रावो ने कहा, “मैं अब वही करना चाहता हूं जो हर खिलाड़ी करता है। मैं युवा खिलाड़ियों को मौका देने के लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले रहा हूं। इस मौके पर मैं उन सब लोगों का धन्यवाद देना चाहूंगा, जिन्होंने मेरा साथ दिया। मैं ड्रेसिंग रूम में साथी खिलाड़ियों के साथ बिताए गए पलों को कभी नहीं भूल पाऊंगा।” 

विंडीज के लिए साल 2004 में वनडे डेब्यू करने वाले ब्रावो ने आखिरी मैच चार साल पहले 2014 में खेला था। 35 साल के ब्रावो ने विंडीज के लिए 40 टेस्ट मैचों में 2,200 रन और 86 विकेट, 164 वनडे मैचों में 2,968 रन और 199 विकेट और 66 टी20 मैचों में 1,142 रन और 52 विकेट लिए थे।