हरदा /कलेक्टर श्री एस. विश्वनाथन ने आदेश जारी कर मध्यप्रदेश पेयजल परिरक्षण अधिनियम के तहत जिले को जल अभाव ग्रस्त क्षेत्र घोषित किया है। उन्होने जिले में पेयजल एवं घरेलू प्रयोजनों हेतु जल समस्या को दृष्टिगत रखते हुये नये निजी (प्रायवेट) खनन होने वाले नलकूप पर तत्काल प्रभाव से प्रतिबंध लगाया है। उन्होने निर्देशित किया है कि बिना सम्यक अनुमति के कोई भी प्रायवेट ट्यूबवेल/हैण्डपम्प का खनन नहीं किया जावेगा और ना ही इस अवधि के दौरान जल स्त्रोतों से कृषि हेतु सिंचाई, औद्योगिक कार्य हेतु उपयोग बिना सक्षम अनुमति किया जावेगा। इस आदेश का उल्लंघन होने पर संबंधित के विरूद्ध नियमानुसार वैधानिक कार्यवाही की जाकर दंडित किया जावेगा। उन्होने नलकूप खनन/सिंचाई की अनुज्ञा जारी करने हेतु अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) सर्व जिला हरदा को अपने-अपने क्षेत्राधिकार हेतु अधिकृत किया है। उन्होने निर्देशित किया है कि समस्त ट्यूबवेल खननकर्ता जो जिले में पंजीकृत है वे अपने वाहन (बोरिंग मशीन) का स्थान नियत करेंगे, जिसकी सूचना कार्यपालन यंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग को देंगे। कार्यपालन यंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग उक्त सूची की प्रति संबंधित अनुविभागीय अधिकारी को भी प्रेषित करेंगे। वाहन को नियत स्थल से अन्यत्र किसी भी कार्य से ले जाने हेतु पूर्व सूचना कार्यपालन यंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग को 24 घंटे के पूर्व देकर लिखित अनुमति प्राप्त होने के उपरान्त ही वाहन को हटायेंगे। वाहन को नियत स्थल से हटाने पर उक्त अनुमति वाहन चालक के पास होना आवश्यक है। यदि कोई भी वाहन बिना अनुमति के नियत स्थल के अतिरिक्त पाया गया या अनुमति वाहन चालक के पास नहीं पाई गयी तो यह माना जावेगा कि वह खनन कार्य हेतु उपयोग में लाया जा रहा था और नियमानुसार कार्यवाही लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग द्वारा की जावेगी।
श्री विश्वनाथन ने निर्देशित किया है कि शहरी क्षेत्र में जल स्त्रोत का उपयोग सिंचाई एवं उद्योग में होने पर, पेयजल प्रभावित होने वाले स्त्रोतों को चिन्हित किया जावे एवं सतत निगरानी रखी जाये, संबंधित कृषकों को अवगत करायें इसकी सम्पूर्ण जवाबदारी मुख्य नगर पालिका अधिकारी की होंगी। उन्होने इस कार्य में सतत निगरानी रखने हेतु गृह विभाग (पुलिस), वन विभाग, खनिज विभाग को निर्देशित किया है कि जिले में मौजूद समस्त चेक पोस्ट पर आपके द्वारा समस्त बोरिंग मशीन की जाँच की जावे, कार्यपालन यंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग का कार्यादेश/अनुमति नहीं होने पर तत्काल संबंधित क्षेत्र के थाना प्रभारी को सूचित करें। अनुविभागीय अधिकारी राजस्व उक्त कार्यो की सतत निगरानी सुनिश्चित करेंगे।
ब्रेकिंग
हरदा: कलेक्टर श्री जैन ने हृदय अभियान की समीक्षा की
बड़ी खबर हरदा से तेंदूपत्ता तोड़ने गई आदिवासी महिला पर सूअर ने किया हमला , महिला गंभीर घायल
तेज गर्मी से सड़कों पर सन्नाटा छाया: तेज गर्मी से लोग परेशानः 40 डिग्री पर पहुंचा पारा, बढ़ी उमस, शी...
हरदा: बरसात में करंट से बचने के लिये विद्युत वितरण कंपनी ने एडवायजरी जारी की
तेज़ आंधी में पेड़ गिरने से मकान क्षतिग्रस्त — नगर पालिका से शीघ्र कार्रवाई की मांग
Aaj ka rashifal: आज दिनांक 18 मई 2025 का राशिफल, जानिए आज क्या कहते है। आपके भाग्य के सितारे
Harda Sirali: रिश्वतखोर पटवारी को 4-4 साल के सश्रम कारावास की सजा , वर्ष 2017 में किसान से नामांतरण...
दिल्ली में निर्माणाधीन इमारत गिरी 3 की मौत ! हवा आँधी बारिश से हुआ हादसा
हरदा: रेत एवं गिट्टी के अवैध भण्डारण में प्रयुक्त 2 ट्रेक्टर ट्राली जप्त
मेडिकल स्टोर से दाढ़ दर्द की गोली मांगी, दुकानदार ने धोखे से दे दी सल्फास की गोली महिला की हुई मौत

चौधरी मोहन गुर्जर मध्यप्रदेश के ह्र्दयस्थल हरदा के जाने माने वरिष्ठ पत्रकार है | आप सतत 15 वर्षो से पत्रकारिता के क्षेत्र में अपनी सेवायें देते आ रहे है। आपकी निष्पक्ष और निडर लेखनी को कई अवसरों पर सराहा गया है |