ब्रेकिंग
मकड़ाई समाचार के "नाम" ने एक गरीब आदिवासी युवक की मदद की। रिपोर्टर ने चालान कटने से बचाया लेकिन हेलम... बागेश्वर बालाजी सुंदरकांड की शानदार प्रस्तुती पर झूम उठे श्रोतागण बड़ी डकैती की योजना बना रहे बदमाशो को राणापुर पुलिस ने दबोचा व अवैध हथियार और बाइक जब्त की! Big breaking news: टिमरनी:अवैध रेत चोर माफिया के हौसले बुलंद, छापामार कार्यवाही करने पहुंची राजस्व ट... कमलनाथ मुख्‍यमंत्री होते तो आज किसानों का कर्जा माफ हो जाता!  कर्जमाफी जैसे कई फैसलों से कमलनाथ ने ... हरदा की मातृ शक्ति द्वारा भव्य भारत भक्ति यात्रा निकाली जलाधारी मंदिर में मूर्तियां खंडित, असामाजिक तत्वों ने की थी तोड़फोड़,पुलिस कार्यवाही से असंतुष्ट हिं... हरदा: ग्रामीणों की समस्याओं का अब उनके ‘गांव की चौपाल’ में ही होगा निराकरण: कलेक्टर श्री जैन वक्फ संशोधन कानून 2025 पर सुप्रीम कोर्ट में हुई सुनवाई: याचिकाकर्ता के वकीलों ने धारा 3 डी पर उठाए स... आपरेशन सिन्दूर मे उपयोग अस्त्र के बारे में राहुल गांधी के सवाल पर भड़के भाजपा नेता

क्रूरता: सिगरेट से दागा, सास व पति ने दो बार कराया गैंगरेप

गाजियाबाद: सिहानी गेट थाना क्षेत्र स्थित मायके में रहने वाली 25 साल की एक महिला के साथ पति और सास द्वारा क्रूरता की हदें पार करने का मामला सामने आया है। महिला का आरोप है कि उसका पति नशे का आदी है और विधवा सास के एक व्यक्ति से अवैध संबंध हैं। पैसे की खातिर पति और सास उसके साथ दो बार गैंगरेप करवा चुके हैं। विरोध करने पर उसके साथ न सिर्फ मारपीट की गई। बल्कि उसके शरीर को जली हुई सिगरेट से भी दागा गया।

आरोपियों के चंगुल से छूटकर मायके पहुंची महिला
महिला का दावा है कि उसके शरीर पर जले के कई दाग हैं। कविनगर थाना क्षेत्र में रहने वाले आरोपियों के चंगुल से छूटकर भागी महिला अपने मायके पहुंची और परिजनों को आपबीती सुनाई। जिसके बाद परिजनों ने जिला अस्पताल में भर्ती कराकर उसका इलाज कराया। पीड़िता का कहना है कि वह कविनगर थाने में भी आरोपियों की शिकायत लेकर पहुंची थी। लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। इसके बाद उसने एसएसपी से शिकायत की। एसएसपी ने उसे महिला थाने भेजा। लेकिन महिला थाना पुलिस ने भी पीड़िता की मदद करने के बजाय आरोपियों का साथ दिया। सोमवार को पीड़िता ने सिहानी गेट थाना पुलिस से शिकायत की है।

- Install Android App -

पति पर अप्राकृतिक सेक्स करने का भी आरोप
पीड़िता ने बताया कि साल 2011 में उसकी शादी कविनगर थाना क्षेत्र में रहने वाले एक युवक से हुई थी। युवक के पिता की मौत हो चुकी है। वह एक निजी कंपनी में जॉब करता है। महिला भी पूर्व में जॉब करती थी। पति और सास ने उसकी जॉब छुड़वा दी। उसका एक बेटा भी है। आरोप है कि शादी के बाद से ही परिवार के लोग उसे परेशान कर रहे थे। पति नशे का आदी है और नशा करने के बाद उसके साथ जबरन अप्राकृतिक सैक्स करता है। विरोध करने पर उसके साथ मारपीट करता है और उसे सिगरेट से जला कर प्रताडि़त करता है।

सास पर भाई और प्रेमी से गैंगरेप कराने का आरोप
पीड़िता का आरोप है कि उसकी सास और ननद के ससुर के बीच अवैध संबंध हैं। सास का भाई भी नशे का आदी है और अक्सर उनके घर ही रहता है। महिला का आरोप है कि सास और पति उससे वेश्यावृत्ति कराना चाहते हैं। कुछ दिन पहले भी सास ने अपने भाई और प्रेमी को अचानक उसके कमरे में भेज दिया। जहां दोनों लोगों ने उसके साथ गैंगरेप किया। पति से शिकायत करने पर उसने कहा कि जैसा मां कहती है वह वैसा ही करे। आरोप है कि सास उक्त दोनों लोगों से पूर्व में भी उसके साथ गैंगरेप करा चुकी है।