ब्रेकिंग
हरदा की मातृ शक्ति द्वारा भव्य भारत भक्ति यात्रा निकाली जलाधारी मंदिर में मूर्तियां खंडित, असामाजिक तत्वों ने की थी तोड़फोड़,पुलिस कार्यवाही से असंतुष्ट हिं... हरदा: ग्रामीणों की समस्याओं का अब उनके ‘गांव की चौपाल’ में ही होगा निराकरण: कलेक्टर श्री जैन वक्फ संशोधन कानून 2025 पर सुप्रीम कोर्ट में हुई सुनवाई: याचिकाकर्ता के वकीलों ने धारा 3 डी पर उठाए स... आपरेशन सिन्दूर मे उपयोग अस्त्र के बारे में राहुल गांधी के सवाल पर भड़के भाजपा नेता हंडिया : पीएम श्री गवर्नमेंट मिडिल स्कूल में 20 दिवसीय ग्रीष्मकालीन समर कैंप का आज हुआ समापन भारत में फिर लौटा कोरोना: सावधान भारत में मिल रहे कोरोना के मरीज!  मंगलवार तक 257 मरीज मिले 2की हुई... कोटा: शादी के स्टेज पर लगी भीषण आग, दुल्हा- दुल्हन ने भागकर बचाई जान रतलाम में भारी बारिश: सड़को भराया पानी , आंधी से उखड़े पेड़, बिजली गिरने से दो बच्चों की मौत आखिर क्यों झुंझलाए हरदा एसपी महोदय? एसपी और व्यापारी संघ अध्यक्ष के ऑडियो से उठे सवाल ! चोरी की नीयत...

हरदा : सरकार के करोड़ो रुपयो का खर्च, अनेक योजनाओं के लाभ से वंचित है झाड़पा के वाशिंदे

जिला पंचायत सीईओ को मिलकर बताई समस्या

मकड़ाई समाचार हरदा। आमजन के हित को ध्यान मे रखकर सरकार द्वारा योजनाएं बनाई जाती है। इन योजनाओं पर सरकार का करोड़ो रुपयो का खर्च आता है मगर सरकार के नुमाइंदे इन योजनाओ में लापरवाही बरत कर आम लोगो को इन योजनाओ के लाभ से वंचित कर रहे है। ऐसा ही मामला ग्राम झाड़पा का है। जहां पर ग्रामीण पिछले एक साल से बहुत ज्यादा परेशान हो रहे है। याद हो कि पिछली कांग्रेस सरकार में प्रभारी मंत्री पीसी शर्मा ने आपकी सरकार आपके द्वार की शुरुआत भी इसी ग्राम से की थी और आज ये ही ग्राम में सारी योजनाएं सरकार का मूंह चिढ़ा रही है।
इन सबको लेकर ग्रामीणों ने जिला पंचायत सीईओ को शिकायत संबधित ज्ञापन सौपा।

स्ट्रीट लाईट बंद है और बिल की होती वसूली

ग्राम झाड़पा के आदिवासियों ने बताया कि ग्राम में पिछले एक वर्ष से स्ट्रीट लाईट नही है। इससे पूरे गांव में अंधेरा बना रहता है। ग्रामीण मनीष पाल, सुरेश उईके, दिनेश,रामचंद्र, लक्ष्मीनारायण, कन्हैयालाल, राधेश्याम, विनोद आदि का कहना है कि इससे कई प्रकार की दुघर्टनाएं होने का खतरा बना हुआ है। इसको लेकर ग्राम पंचायत के जिम्मेदारो को बताने की कोशिश की मगर कोई सुनने को तैयार नही है। जबकि बिजली बिल की वसूली हमसे की जाती है। हमसे पानी के लिए नल कनेक्शन के लिए 50 रुपये तथा स्ट्रीट लाईट के लिए 20 रुपये की वसूली की जाती है। इस प्रकार की अव्यवस्थाओं के बीच आदिवासी परिवार परेशान हो रहे है।

सरकारी पेंशन से है, वंचित ग्रामीण

ग्राम झाड़पा की गरीबो को मिलने वाली पेंशन की स्थिति भी ठीक नही हैं। ग्राम पंचायत में बैठे जिम्मेदार लोगो ने सरकारी योजना के लाभ से विकलांग लोगो को भी वंचित कर रखा है।ग्राम के जगदीश प्रसाद, निर्भयदास ने विकलांग पेंशन ने बताया कि हमें विकलांग पेंशन नही दी जा रही है। ग्राम में विधवा पेंशन के प्रकरण फूलवतीबाई को पेंशन नही मिल रही है। इसी तरह से ग्राम के करीब 19 लोगो को वृद्धा पेंशन नही दी जा रही है। ग्राम के सरपंच/सचिव और रोजगार सहायक आदि अपनी जिम्मेदारी के प्रति कितने लापरवाह इस बात का अंदाजा लगाया जा सकता है। नर्मदा प्रसाद पिता रामेश्वर उम्र 71वर्ष, गोविंद 61, जागेश्वर 62, हिम्मुखां 64, कलाबाई 72,जगदीश 70,हमीद बी 60, जुबेदा 70, विद्यानंद 64, भारतसिंह75, मुलाद खां 68, बालकदास 70, सकुबाई 65, राधाबाई 64, शब्बीर 62, मनफल 70, फातमा 64, रामसिंह 60 कमलदास 60वर्ष आदि 19 लोग है। जिन्हे वृद्धा पेंशन का लाभ नही मिल रहा है। सरकार ने गरीबो विकलांगो और वृद्ध लोगो के लिए पेंशन की व्यवस्था की है। मगर इस गांव में उक्त लोगो को सरकारी पेंशन का लाभ नही मिल पा रहा है।

क्षतिग्रस्त पुलिया की नही हुई मरम्मत

- Install Android App -

ग्रामीणों ने जिला पंचायत सीईओ से चर्चा मे बताया कि हमारे ग्राम में एक पुलिया है जिसको पंचायत द्वारा दुरुस्त नही किया जा रहा है। जिसके चलते दुर्घटनाओं का हमेशा खतरा बना रहता है। इस पुलिया से छोटे बडे़ वाहन व बच्चों का भी निकलना होता है। अगर ये इस प्रकार से क्षतिग्रस्त रही तो निश्चित किसी दिन बड़ी दुर्घटना घट जायेगी तो इसका जिम्मेदार कौन होगा। उन्होने जिला पंचायत सीईओ से निवेदन किया कि जल्द इसे दुरुस्त करवा दी जाए।ग्रामीण हरगोविंद, अखिलेश, सुजात खां, गिरधारी, ओमप्रकाश, जुगलकिशोर, नारायण उइके, रसीद खां, सुनील, बृजकिशोर सहित अन्य लोग भी मौजूद थे।

 

पंचायत के जिम्मेदार हुए लापरवाह

ग्रामीणो सीईओ को बताया कि ग्राम पंचायत भवन का ताला कई दिनों तक खुलता भी नही है। ग्रामीण विद्यानंद शिवराम ने बताया कि उसे 27 दिन की मनरेगा की मजदूरी भी नही मिली है। इसके साथ गिरधारी इवने ने कहा कि ग्राम पंचायत भवन मे से कूलर पंखे गायब हो गए है। हालात ये है कि पूरी ग्राम पंचायत में लापरवाही के कारण सरकार की योजनाओ का लाभ ग्रामीणों को मिल नही पा रहा है। खुद को सरकार का अधिकृत प्रतिनिधि कहलाने वाले अपनी जिम्मेदारियों को बखूबी निभा नही पा रहे है। सरकारी योजनाओं को पलीता लगाने में बाज नही आ रहेे है। अगर कृषि मंत्री कमल पटेल के गृह जिले में पंचायत के सरपंच/सचिव सहायक सचिव लोगो को लाभ नही दिला पा रहे हैं तो इससे प्रदेश सरकारी छवि पर गलत असर पड़ता है। गैर जिम्मेदार लोगो के कारण प्रशासन की छवि पर भी बुरा असर होता है।

इनका कहना है-

अभी पिछले कुछ माह से पेंशन नही आ रही है और कुछ लोग एपीएल लिस्ट में आ गए इसलिए उन्हे पेंशन का लाभ नही मिल पा रहा है। 

अमित मालवीय रोजगार सहायक ग्राम झाड़पा

आपसे मामले की जानकारी मिली है,मै शीघ्र मामले की जानकारी ली जायेगी कि ग्रामीणों को पेंशन क्यूं नही मिल पा रही है, जांच करेंगे ।

नीलम रेकबार सीईओ जनपद पंचायत सीईओ हरदा