द्वार”योजनान्तर्गत 30 अप्रैल तक बनेंगे आयुष्मान कार्ड

 मकड़ाई समाचार भोपाल | आयुष्मान भारत “निरामय मध्यप्रदेश” का लाभ सभी पात्र हितग्राहियों तक पहुंचाने के  उद्देश्य से शासन द्वारा “आयुष्मान आपके द्वार” अभियान चलाया जा रहा   है । इस अभियान के दौरान आवंटित लक्ष्य सभी जिले प्राप्त कर सकें इसके लिए इस अभियान को 30 अप्रेल तक बढ़ाया गया है। कलेक्टर  अविनाश लवानिया ने जिले के समस्त एसडीएम तथा मुख्य कार्यपालन अधिकारियों को “आपके द्वार-आयुष्मान” अभियान की निरंतर समीक्षा करने तथा सभी पात्र हितग्राहियों के आयुष्मान कार्ड बनाया जाना  सुनिश्चित करने के निर्देश दिये हैं।