ब्रेकिंग
बड़ी खबर हरदा से तेंदूपत्ता तोड़ने गई आदिवासी महिला पर सूअर ने किया हमला , महिला गंभीर घायल तेज गर्मी से सड़कों पर सन्नाटा छाया: तेज गर्मी से लोग परेशानः 40 डिग्री पर पहुंचा पारा, बढ़ी उमस, शी... हरदा: बरसात में करंट से बचने के लिये विद्युत वितरण कंपनी ने एडवायजरी जारी की तेज़ आंधी में पेड़ गिरने से मकान क्षतिग्रस्त — नगर पालिका से शीघ्र कार्रवाई की मांग Aaj ka rashifal: आज दिनांक 18 मई 2025 का राशिफल, जानिए आज क्या कहते है। आपके भाग्य के सितारे Harda Sirali: रिश्वतखोर पटवारी को 4-4 साल के सश्रम कारावास की सजा , वर्ष 2017 में किसान से नामांतरण... दिल्ली में निर्माणाधीन इमारत गिरी 3 की मौत ! हवा आँधी बारिश से हुआ हादसा हरदा: रेत एवं गिट्टी के अवैध भण्डारण में प्रयुक्त 2 ट्रेक्टर ट्राली जप्त मेडिकल स्टोर से दाढ़ दर्द की गोली मांगी, दुकानदार ने धोखे से दे दी सल्फास की गोली महिला की हुई मौत हरदा: चना, मसूर व सरसों उपार्जन के लिये 21 मई से पूर्व स्लॉट बुक कराएं

राजनीति से ऊपर उठ कर, सेवा के लिए एक हुवे दोनों पटेल

एक साथ गांव-गांव घूम रहे बीजेपी-कांग्रेस के नेता, जानिए लोगों को क्या दे रहे सलाह

मकड़ाई समाचार इंदौर/देपालपुर। बीजेपी-कांग्रेस के नेता एक हो गए हैं. दोनों साथ-साथ एक ही गाड़ी में गांव-गांव घूम रहे हैं. इनका कहना है कि कोरोना काल कोई राजनीति करने का मौका नहीं, सबकी सेवा करने का मौका है।
देपालपुर में कोरोना संकट को देखते हुए बीजेपी और कांग्रेस एक हो गए हैं. लोगों को जागरूक करने के लिए दोनों पार्टियों के नेता एक साथ गांव-गांव घूम रहे हैं. नेताओं का कहना है कि ये समय राजनीति का नहीं, बल्कि एक होने का है. कोरोना महामारी ने चारों तरफ हाहाकार मचाया हुआ है हमें इस बीमारी की चेन तोड़नी है

देपालपुर विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस विधायक  विशाल पटेल और पूर्व भाजपा विधायक  मनोज पटेल ने तय किया है कि वे  कोरोना महामारी में सियासत भूल कर एक साथ गांव जाएंगे और कोरोना के खिलाफ लोगों को जागरूक करेंगे इन्होंने सोशल डिस्टेंसिंग के साथ इसकी शुरुआत नेवरी गांव से की. इस दौरान वे चंदेर, बनेड़िया, खड़ोतिया गांव पहुंचे और लोगों से मुलाकात की. दोनों नेता एक ही गाड़ी से साथ रवाना हुए और गांव-गांव घूमे

- Install Android App -

डरें और छुपाएं नहीं, इलाज कराएं

गौरतलब है कि इंदौर जिला कोरोनावायरस का गढ़ रहा है हजारों लोग इस बीमारी से संक्रमित है दोनों नेताओं ने जनता से अनुरोध किया कि डरने की बजाय इलाज करवाने की ज्यादा जरूरत है आपकी बीमारी को दूर करने के लिए तथा कोरोना की चेन तोड़ने के लिए देपालपुर, गौतमपुरा और इंदौर का राधा स्वामी आइसोलेशन सेंटर तैयार  किया गया है

बुखार, खांसी, सर्दी होने पर तुरंत दिखाएं

उन्होंने गांववालों को बताय कि हल्का बुखार, खांसी, सर्दी हो तो तुरंत सरकारी अस्पताल, आंगनवाड़ी या पंचायत भवन जाएं. यहां शासन ने इस बीमारी से बचाव के लिए दवाई की किट तैयार की है. अगर आप कोरोन पॉजिटिव हो जाएं तो आइसोलेशन सेंटर जाएं. क्योंकि घर में रहोगे तो संक्रमण बढ़ेगा. इसलिए इस बीमारी को छिपाए नहीं, बल्कि समय पर इलाज कराएं।
सचिन शर्मा देपालपुर