वैक्सीन लगवाने से शरीर मे रोग प्रतिरोधक क्षमता विकसित होती है, स्वच्छाग्राही राजू सिरोही

मकड़ाई समाचार हंडिया। स्वच्छाग्राही राजू सिरोही बुधवार को ग्राम पंचायत हंडिया पहुंचे जहां उन्होंने कोरोना वैक्सीन का पहला डोज लिया।
सिरोही ने बताया कि टीका लगने के बाद उन्हें किसी प्रकार की कोई समस्या नही हुई। उन्होंने सभी से वैक्सीनेशन की अपील करते हुए कहा कि वैक्सीन लगवाने से शरीर मे रोग प्रतिरोधक क्षमता विकसित होती है। जिससे कोरोना को हराने में मदद मिलती है, उन्होंने सभी से गाइडलाइन के दिशा- निर्देशों का पालन करने का अनुरोध करते हुए कहा कि अनावश्यक बाहर न निकले। मास्क अनिवार्य रूप से पहने सैनेटाइजर का इस्तेमाल करें। शोसल डिस्टेंस का पालन अवश्य करें।और सभी लोग कोरोना से बचाव हेतु टीका जरुर लगवाएं।