मकड़ाई समाचार मुरैना। 5 साल की मासूम का अपहरण कर नाबालिग आरोपित ने दुष्कर्म के बाद उसकी हत्या कर दी। बालिका के मुंह में कपड़ा ठूंस और हाथ-पैरों को साड़ी से बांधने के बाद आरोपित पड़ोसी घर का ताला लगाकर भाग गया। अंबाह कस्बे के पूठ रोड पर घटना सोमवार की सुबह हुई। 5 साल की मासूम पिता से 10 रुपये लेकर गली में ही किराना दुकान से टोस्ट लेने गई थी।
काफी देर तक नहीं लौटी तो खोजबीन की गई। गली में एक घर के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले गए तो मासूम को मिढैला गांव निवासी 15 साल का लड़का अपने घर ले जाता दिखा। जब मोहल्ले वाले घर पहुंचे तो घर ताला लगा हुआ था। चाबी मंगवाकर ताला खोला तो पीछे के कमरे में बालिका साड़ी से बंधी हुई पड़ी थी।
तत्काल उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद एसपी ललित शाक्यवार, एएसपी डॉ. रायसिंह नरवरिया मौके पर पहुंचे। एसपी ललित शाक्यवार का कहना है कि एफएसएल की प्राथमिक जांच में दुष्कर्म बताया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर स्थिति साफ हो जाएगी। बालिका के साथ यह घटना दुष्कर्म के लिए हुई है। इसीलिए एफआइआर में दुष्कर्म, पॉक्सो एक्ट, हत्या व अपहरण जैसी धाराएं लगाई गई हैं। नाबालिग आरोपित फरार है।