मकड़ाई समाचार हरदा। गुमशुदा बालक बालिकाओं के मामले में शिकायत मिलने पर पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही कर इन्हे खोजकर उनके परिजनो को सौंपा गया हैं।पुुलिस की इस त्वरित कार्यप्रणाली के पीछे जिले के वरिष्ठ अधिकारियों का मार्ग दर्शन हैं। पुलिस अधीक्षक मनीष अग्रवाल के निर्देशन में एव अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एवं थाना प्रभारी बबीता धुर्वे के मार्गदर्षन में सउनि कमलसिंह चौहान, ओर महेंद्र रघुवंषी द्वारा अपराध 121/2018 की धारा 363 भादवि अपह्त युवती उम्र 20 निवासी गोमगांव को पीथमपुर से दस्तयाब किया गया है।पुलिस द्वारा लगातार अपह्रत बालिकाओ के मामलो में लगातार सफलताएं मिल रही है।
ब्रेकिंग