ब्रेकिंग
मप्र.में जातिगत टिप्पणी पर दो पक्षों मे मारपीट अब तुम लोग कुर्सी पर बैठ रहे हो ! अपने घर के सामने कु... अलाव से निकली आग ने 3 लोगो को जलाया ! अलाव सेंकने के बाद आग को नही बुझाने पर भड़क गई आग हो गया बड़ा ह... जिले में पर्यटन को बढ़ावा देने आज से प्रारम्भ होगा ‘‘नर्मदा पेडल फेस्ट’ सीधी में नायब तहसीलदार रिश्वत लेते रंगे हाथ धराया!  काम कराने के बदले 25 हजार लेते लोकायुक्त ने रंग... Aaj ka rashifal: आज दिनांक 22 दिसंबर 2024 का राशिफल, जानिए आज क्या कहते है आपके भाग्य के सितारे मुख्यमंत्री कन्या विवाह एवं निकाह के लिये तिथियां निर्धारित हरदा:- क्षेत्रवासियों व कांग्रेसजनों द्वारा हरदा विधायक डॉ. दोगने का किया सम्मान अतिक्रमण हटाने की मुहिम औपचारिकता बनकर रह गई। पढ़े पूरी खबर हंडिया : सरस्वती शिशु मंदिर के वार्षिकोत्सव में बच्चों ने दी शानदार प्रस्तुति !  महिला की गले मे फंदा फसने से हुई मौत ! आलू प्याज छीलने की मशीन पर कर रही थी काम ! 

मौत के बाद भी भ्रष्टाचार की मार, अंतिम संस्कार के लिए भी करना पड़ा 24 घंटे इंतजार

मकड़ाई समाचार मुरैना। मध्यप्रदेश में विकास के तमाम दावों की पोल खोलने वाली एक और तस्वीर सामने आई है। इस तस्वीर ने एक बार फिर मानवता को शर्मसार कर दिया। इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसमें साफ देखा जा सकता है कि यहां मरने के बाद भी किसी को सुकून नहीं मिलता। हालांकि यह पहला जिला नहीं है, जहां ऐसी समस्या है, कई जिलों में आज ही यही हालात हैं। मुरैना जिले की पोरसा तहसील के रैपुरा गांव का ये मामला है, जहां मुक्तिधाम में टीन शेड न होने के कारण बारिश के मौसम में अंतिम संस्कार के लिए एक शव को 24 घंटे इंतजार करना पड़ा।

- Install Android App -

अंतिम संस्कार के लिए 24 घंटे का इंतजार पोरसा तहसील की ग्राम पंचायत रैपुरा में व्यवस्थित मुक्तिधाम की जगह केवल चबूतरा बनाकर पल्ला झाड़ लेने का खामियाजा गांव के लोगों को किसी परिजन की मौत पर भुगतना पड़ता है। एक बार फिर गांव में एक महिला की मौत के बाद परिजन 24 घंटे बाद उसका अंतिम संस्कार कर पाए। शव को घर में रखकर परिजन बारिश रुकने का इंतजार करते रहे। जब पानी रुकता नहीं दिखा तो टेंट से पाइप और टीन शेड लाकर किसी तरह अंतिम संस्कार किया। गांव में रहने वाले मुकेश सिंह और दिनेश सिंह की मां का बुधवार को करीब 12 बजे निधन हो गया था। तब बारिश हो रही थी। मुक्तिधाम में टीन शेड न होने के कारण परिजन शव को घर पर ही रखकर बारिश रुकने का इंतजार करने लगे। 24 घंटे गुजरने के बाद भी जब बारिश नहीं रुकी तो परिजन ने ग्रामीणों के साथ मिलकर किसी तरह अंतिम संस्कार की व्यवस्था की और तब कहीं जाकर महिला का अंतिम संस्कार हो सका।

टेंट के पाइप और टीन शेड लगाकर किया अंतिम संस्कार ग्रामीणों ने बताया कि बारिश नहीं रुक रही थी और घर में रखे-रखे शव भी खराब होना शुरु हो चुका था। ऐसे में टेंट हाउस से पाइप और टीन शेड लगाकर मुक्तिधाम में टीन शेड बनाया तब कहीं जाकर महिला का अंतिम संस्कार हो पाया। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि मुक्तिधाम में चबूतरा बनाकर पल्ला झाड़ लिया गया है, टीन शेड न होने के कारण बारिश में जब भी गांव में किसी की मौत होती है तो अंतिम संस्कार में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। वहीं जब इस मामले में तहसीलदार विवेक सोनी से बात की गई तो उन्होंने मामले को दिखवाने की बात कह कर पल्ला झाड़ लिया तो वहीं सीईओ ललित चौधरी ये कहते नजर आए कि मुक्तिधाम में टीनशेड निर्माण की प्रक्रिया चल रही है जल्द व्यवस्था करवाई जाएगी।