ब्रेकिंग
इटारसी जीआरपी को मिली बड़ी सफलता – दो शातिर चोर गिरफ्तार, 14 मोबाइल सहित 3.50 लाख का माल बरामद उत्तराखंड के धराली में बादल फटा, सैंकड़ों घर-होटल मलबे में दबे; 4 की मौत खुद को सचिन रघुवंशी की पत्नी बताने वाली महिला का वीडियो वायरल राहुल गांधी का बेंगलुरु प्रदर्शन 8 अगस्त तक स्थगित फिलीपींस के राष्ट्रपति का हुआ राष्ट्रपति भवन में जोरदार स्वागत पूर्व गर्वनर सत्यपाल मलिक का निधन, दिल्ली में चल रहा था इलाज जम्मू-कश्मीर को राज्य का दर्जा देने की याचिका पर 8 को सुनवाई करेगा सुप्रीम कोर्ट रीवा में नई शुरुआत: कार छोड़ साइकिल चलाएंगे सरकारी बाबू रक्षाबंधन पर यात्रियों की सुविधा हेतु रीवा-रानी कमलापति के बीच विशेष रेलसेवा का संचालन कुबेरेश्वर धाम में भारी भीड़ एकत्र होने और धक्का-मुक्की में 2 की मौत

खशोगी हत्याकांडः अब फ्रांस ने भी लगाया सऊदी नागरिकों की यात्रा पर बैन

पेरिसः  पत्रकार जमाल खशोगी की हत्या के मामले में क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान का नाम आने के बाद सऊदी अरब के प्रति कई देशों में रोष है। इसके चलते जर्मनी के बाद अब फ्रांस ने 18 सऊदी नागरिकों पर देश में यात्रा के लिए बैन लगा दिया है। फ्रांस का कहना है कि जैसे-जैसे जांच होगी, वैसे-वैसे और भी प्रतिबंध लगाए जाएंगे।

- Install Android App -

हालांकि, फ्रांस के विदेश मंत्रालय की ओर से जारी बयान में इन 18 लोगों के नाम नहीं बताए गए हैं, लेकिन कहा गया है कि सरकार ने यह फैसला उसके यूरोपियन यूनियन पार्टनर जर्मनी के बाद लिया है। बता दें कि जर्मनी ने भी सोमवार को 18 लोगों के देश में यात्रा करने पर प्रतिबंध लगा दिया था। फ्रांस का यह भी कहना है कि यह बैन यूरोपियन यूनियन के उन सभी देशों में भी लागू होगा, जहां लोग पासपोर्ट के बगैर यात्रा कर सकते हैं।

हालांकि, फ्रांस के मुताबिक ये कदम उठाने से पहले उन्होंने सऊदी अरब से इस बारे में पूरे विस्तार और पारदर्शी तरीके से पूछा था, लेकिन कोई जवाब नहीं मिला। फ्रांस के मंत्रालय ने अपने बयान में कहा कि जमाल खशोगी की हत्या एक जघन्य अपराध है, जो प्रेस की आजादी और मूलभूत मानवीय अधिकार के खिलाफ उठाया गया कदम है।