मकड़ाई समाचार हरदा। शनिवार को दोपहर हंडिया पार्किंग के पास दो मोटरसाइकिल की भिड़त हो गई। घटना में एक व्यक्ति घायल हो गया। जिसका पैर फैक्चर बताया जा रहा है। घायल का नाम अशोक कुमार s/शान्ताराम नायक निवासी खातेगांव का है। घटना की सूचना मिलते ही डायल 100 की मद्दत से घायल को पास के हंडिया सरकारी हास्पिटल में छोड़ा गया। डायल 100 के जगमोहन मीणा पायलेट नर्मदाप्रसाद बिशनोई ने स्वयं युवक को गाड़ी में बिठाकर अस्पताल इलाज के लिये पहुँचाया।
ब्रेकिंग