ब्रेकिंग
बागेश्वर बालाजी सुंदरकांड की शानदार प्रस्तुती पर झूम उठे श्रोतागण बड़ी डकैती की योजना बना रहे बदमाशो को राणापुर पुलिस ने दबोचा व अवैध हथियार और बाइक जब्त की! Big breaking news: टिमरनी:अवैध रेत चोर माफिया के हौसले बुलंद, छापामार कार्यवाही करने पहुंची राजस्व ट... कमलनाथ मुख्‍यमंत्री होते तो आज किसानों का कर्जा माफ हो जाता!  कर्जमाफी जैसे कई फैसलों से कमलनाथ ने ... हरदा की मातृ शक्ति द्वारा भव्य भारत भक्ति यात्रा निकाली जलाधारी मंदिर में मूर्तियां खंडित, असामाजिक तत्वों ने की थी तोड़फोड़,पुलिस कार्यवाही से असंतुष्ट हिं... हरदा: ग्रामीणों की समस्याओं का अब उनके ‘गांव की चौपाल’ में ही होगा निराकरण: कलेक्टर श्री जैन वक्फ संशोधन कानून 2025 पर सुप्रीम कोर्ट में हुई सुनवाई: याचिकाकर्ता के वकीलों ने धारा 3 डी पर उठाए स... आपरेशन सिन्दूर मे उपयोग अस्त्र के बारे में राहुल गांधी के सवाल पर भड़के भाजपा नेता हंडिया : पीएम श्री गवर्नमेंट मिडिल स्कूल में 20 दिवसीय ग्रीष्मकालीन समर कैंप का आज हुआ समापन

नाबालिग का हत्यारा निकला पिता, पत्नी एवं उसके प्रेमी को फंसाने के लिए किया कृत्य

मकड़ाई समाचार अशोकनगर। 19 अक्टूबर को शाडौरा थाने की परवई गांव में 13 साल की एक बच्ची की संदिग्ध मौत का मामला सामने आया था, बच्ची के पिता ने अपनी पत्नी एवं उसके प्रेमी पर बेटी को मारने का आरोप लगाया था। पुलिस को ये मामला प्रथम दृष्टया संदिग्ध प्रतीत हुआ था इस मामले में मृतिका का 9 साल का छोटा भाई प्रत्यक्ष गवाह था। पुलिस ने दो दिन तक बाल कल्याण समिति एवं महिला पुलिसकर्मियों के साथ बच्चे से बातचीत में यह जाना कि उसकी बहिन की हत्या उसकी मां ने नही बल्कि उसके पिता ने की। पुलिस अधीक्षक रघुवंश सिंह भदौरिया ने पूरी कहानी को बड़ी ही दर्दनाक बताया है।

बच्चे ने पुलिस को जो कहानी बताइए उसके अनुसार इस सनकी पिता हिम्मत सिंह यादव ने अपनी पत्नी प्रीति एवं उसके प्रेमी राकेश यादव को फंसाने के लिए यह हत्याकांड किया है। प्रत्यक्षदर्शी बालक ने बताया की पिता ने उसकी बहन एवं उसे दोनों में से किसी एक को मारने की बात कही थी। ताकि अपनी पत्नी को फसा सके। बच्चे ने बताया कि उसकी बहन ने कहा कि भाई को छोड़ दो मुझे मार दो, इसके बाद सनकी पिता ने पहले बच्ची को फंदे पर टंगा इसके बाद बच्ची नही मरी तो जमीन पर लिटा कर गला घोंट कर उसकी हत्या कर दी।

पुलिस को सुनाई झूठी कहानी

- Install Android App -

रात में अपनी ही बच्ची की जान ले कर यह वहशी इंसान रात भर लाश के साथ ही घर पर रहा, सुबह पुलिस को बताया कि रात में उसकी पत्नी एवं प्रेमी कुंदी खोल कर घर मे आये एवं बेटी को मार कर चले गये।साथ ही आरोपी ने खुद को बेहोश होने की बात भी बताई थी। बच्चे को सच बोलने पर मारने की धमकी दी थी, पुलिस को हिम्मत की कहानी पर शुरू से ही विश्वास नही हो रहा था, दो दिन तक बच्चे के साथ सहानुभूति पूर्ण रवैये के साथ बातचीत करती रही। अचानक अपनी मां द्वारा बहिन को मारने के आरोप को लेकर बच्चे का सब्र टूट गया और उससे पुलिस को सब सच सच बता दिया, कि किस तरह दोनों भाई बहिन में से किसी एक को मार कर अपनी मां को फंसाने की सनक पिता के ऊपर सवार थी। अपनी ही बेटी को मार कर इस दरिंदे बाप ने बेटे को एक झूठी कहानी पुलिस के सामने बताने के लिये कहा एवं सच बोलने पर मार डालने की धमकी दी थी।

पत्नी का प्रेम प्रसंग बना हत्या का कारण

इस पूरे हत्याकांड के पीछे हिम्मत सिंह का उद्देश यह था, कि वह अपनी पत्नी एवं उसके प्रेमी को हत्या के झूठे मामले में फंसाने की कोशिश कर रहा था। इसकी पत्नी जब अपने प्रेमी के साथ घर से भागी तो 16 अक्टूबर को हिम्मत ने शाडोरा थाने में पत्नी के प्रेमी पर मारपीट की शिकायत की थी। मगर पुलिस द्वारा इस मामले में कोई ठोस कार्यवाही नही की तो आरोपी ने दोनों को फंसाने के लिये अपनी बेटी की हत्या कर थी।