ब्रेकिंग
देश विदेश में प्रसिद्ध लाखो भक्तों की आस्था का केंद्र करणी माता मंदिर में दर्शन करेंगे पीएम मोदी हिन्द की सेना ने दुश्मन को उसके घर मे घुसकर मारा: अपने देश के नेताओँ नें अपमानित करने के लिए ताना मा... हरदा: ब्राइटर माइंड्स कोर्स के दस दिवसीय प्रशिक्षण में बच्चों ने दिखाई योगा,गीत, नृत्य, कविताओं की प... एशिया में कोरोना महामारी ने एक बार फिर दी दस्तक!  हॉन्गकॉन्ग, सिंगापुर और थाईलैंड में कोरोना के माम... चना खरीदी में गड़बड़ी; फसल पास करने के एवज में सर्वेयर किसानो से ले रहा था ।  4 हजार रूपये ले,विवाद ... अजब गजब :कुत्तो के डर से तेंदुआ पेड़ पर चढ़ा:  वन विभाग ने रेस्क्यू किया चिड़िया घर भेजेंगे ऑपरेशन सिंदूर से दुनिया बढ़ेगी भारत की धाक:  आपरेशन सिन्दूर को आतंकवाद के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय मंच प... एस.डी.ई.आर.एफ. ने  तहसील कार्यालय रहटगांव में आम नागरिकों को दिया नागरिक सुरक्षा का प्रशिक्षण 2025 में अब बिना लाइन लगाए, घर बैठे करें Ration Card Online Apply, पाएं सस्ता अनाज और ढेरों सरकारी फ... 2025 में घर बैठे बनाएं अपना E Shram Card, पाएं ₹3000 पेंशन और लाखों के फायदे! जानें पूरी प्रक्रिया

ऑपरेशन ऑलआउट के तहत हो रहा है आतंकियों का काम तमाम, 72 घंटे में सेना ने किए 12 आतंकी ढेर

: J&K के शोपियां जिले में रविवार (25 नवंबर) को तड़के सुबह सेना और आंतकियों के बीच मुठभेड़ की खबर सामने आ रही है। इस दौरान दोनों ही तरफ से भारी गोलीबारी की जा रही है।वहीं अब तक मिली खबर के मुताबिक मुठभेड़ में सेना ने 6 आंतकियों के आंतकी मंसूबों को नाकाम कर दिया।इसमें हिज्बुल के जिला कमांडर अब्बास और लश्कर-ए-तैयबा का जिला कमांडर मुस्ताक मीर का भी नाम शामिल है।

ANI

✔@ANI

#UPDATE Shopian Encounter: Total six terrorists have been neutralised in the encounter which broke out in Kapran Batagund today. Operation is underway.

80 people are talking about this

बता दें, बीते शुक्रवार को भी भारतीय सेना का मुठभेड़ आतंकियों के साथ अनंतनाग जिले में हुआ था, जहां पर सेना को बड़ी सफलता मिली थी और 6 आतंकियों का सफाया कर दिया था। वहीं अगर आज शोपिंया में हो रहे सेना और आंतकियों के बीच मुठभेड़ को लेकर करें तो इस मुठभेड़ में भारतीय सेना ने अब तक 6 आंतकियों के आंतकी मंसूबों को नाकाम कर दिया।

- Install Android App -

वहीं अब पूरे इलाके में सर्च आपरेशन सुरक्षाबलों द्वारा शुरू कर दिया गया है। ऐसे में माना जा रहा है कि कुछ और आंतकी छिपे हो सकते हैं, जिसके कारण अब सेना और सुरक्षाबलों की अतिरिक्त टीम मौके पर रवाना कर दिया गया और पूरे इलाके को घेरकर आंतकियों के भागने के सारे रास्ते बंद करने का प्रयास किया जा रहा है।इसके साथ ही आंतकियों के समर्थन में पत्थरबाजों के जुटने की आंशका को देखते हुए पूरे इलाके में इंटरनेंट सेवा को संस्पेंड कर दिया गया है।

जानकारी के लिए आपको बता दें, सेना और बाकी सुरक्षा एजेंसियों ने जम्मू कश्मीर में ऑपरेशन ऑलआउट मिशन के तहत बड़ी संख्या में आतंकियों के मसूंबे को नाकाम कर दिया। इसकी वजह से अब घाटी में मौजूद बाकी आंतकियों के बीच खलबली मच गई है, जिसके कारण वे आए दिन सेना और सीआरपीएफ के कैंम्पों पर आए दिन हमला बोलते हैं, लेकिन सुरक्षाबलों की अतिरिक्त मुस्तैदी के कारण वे ज्यादातर मौकों पर नाकाम साबित होते आए हैं।

हालांकि पिछले कुछ महीनों से देखा जाए तो Kashmir घाटी में आतंकी घटनाओं में इजाफा हुआ है, जिसकी वजह से केंद्र सरकार के अलावा सुरक्षा एंजेंसियों के लिए परेशानी का सबब बन चुका है। ऐसे में अब J&K में लम्बे समय तक शांति स्थापित करने के लिए दूरगामी फैसले सरकार और सुरक्षा एंजेसियों को लेने पड़ेगे, ताकि कश्मीर में बढ़ते आतंकी घटनाओं पर पूरी तरह से लगाम लगायी जा सके।