ब्रेकिंग
पीएम मोदी ने किसानों को दी 20वीं किस्त की सौगात, कहा- बेटियों के सिंदूर का बदला पूरा हुआ जम्मू-कश्मीर के कुलगाम में मुठभेड़, एक आतंकी ढेर बिहार में 65 लाख मतदाता बाहर, पंजीकृत की संख्या घटकर 7.24 करोड़ हुई ऑपरेशन सिंदूर में सैन्य के साथ-साथ नागरिक विभागों की भूमिका महत्वपूर्ण: रक्षा मंत्री सिंहस्थ से पहले उज्जैन को बड़ी सौगात, खुलेगा आकाशवाणी का स्टूडियो 95 साल का रिकॉर्ड टूटा: जबलपुर में जुलाई बनी जलप्रलय की गवाह पर्यावरण संरक्षण की दिशा में इंदौर का बड़ा कदम, गार्डन विकास पर खर्च होंगे 50 करोड़ शिलांग हनीमून मर्डर पर बनेगी फिल्म, नाम हुआ फाइनल संदेश जैन बने एम्स भोपाल के नए डिप्टी डायरेक्टर अनिल अंबानी की बढ़ी मुश्किलें, 17,000 करोड़ रु. लोन फ्रॉड में समन जारी

भारत ने दूसरे टी20 मैच में न्यूजीलैंड को 7 विकेट से हराया, रोहित-राहुल की शतकीय साझेदारी

New Zealand vs India, 2nd T20 match : आज रांची के JCA स्टेडियम में भारत ने न्यूज़ीलैंड को 7 विकेट से हराकर दूसरा टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबला भी जीत लिया है। इसके साथ ही 3 टी20 मैचों की सीरीज पर भारत का कब्जा हो चुका है। इस रोहित शर्मा ने एक बार फिर टॉस जीत जीता और गेंदबाज़ी करने का फ़ैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड ने 6 विकेट के नुकसान पर 153 रन बनाये। लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय टीम ने 17वें ओवर में ही 3 विकेट के नुकसान पर जीत हासिल कर ली। कप्तान रोहित शर्मा और केएल राहुल ने शानदार शुरुआत की और शतकीय साझेदारी निभाई। केएल राहुल इस मैच में ज्यादा आक्रामक नजर आये और 49 गेंदों में 65 रन बनाये। वहीं रोहित शर्मा ने 36 गेंदों में 55 रन बनाये। सूर्य कुमार टिक नहीं पाए और सिर्फ 1 रन पर आउट हो गये। लेकिन वेंकटेश अय्यर और ऋषभ पंत ने आसानी से खेलते हुए जरुरी रन बनाये। ऋषभ पंत ने 17 ओवर में लगातार दो गेंदों पर दो छक्के लगाकर टीम को जीत दिलाई।

इससे पहले न्यूजीलैंड ने काफी धमाकेदार तरीके से पारी की शुरुआत की। मार्टिन गप्टिल ने सिर्फ 15 गेंदों में 31 रन बनाये। मिचेल ने भी 28 गेंदों में 31 रनों का योगदान दिया। लेकिन इन दोनों के आउट होने के बाद न्यूजीलैंड की रन गति धीमी पड़ गई। पिछले मैच के हीरो रहे मार्क चैपमैन भी सिर्फ 21 रन बनाकर पैवेलियन लौट गये। ग्लेन फिलिप्स ने जरुर पारी संभालने की कोशिश की और 21 गेंदों पर 34 रन बनाये, लेकिन उसके बाद के बल्लेबाज खुलकर नहीं खेल पाए। शुरुआती ओवरों में 10 के रन रेट से स्कोर कर रही टीम 20 ओवरों में 153 रन ही बना पाई। अपना डेब्यू मैच खेल रहे हर्षल पटेल ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 2 विकेट लिए। वहीं अक्षर पटेल, भुवनेश्वर, अश्विन और चाहर ने भी 1-1 विकेट लिए।

इस मैच में हर्षल पटेल को डेब्यू कैप दिया गया है। आज वह अपना पहला टी20 अंतर्राष्ट्रीय मैच खेलने वाले हैं। हर्षल पटेल आईपीएल 2021 के ‘प्लेयर ऑफ़ द टूर्नामेंट’ रहे थे। रोहित ने कहा कि चोट के कारण सिराज आज का मैच नहीं खेल रहे हैं। उनकी जगह पर हर्षल पटेल को लाया गया है। अजीत आगरकर ने हर्षल को डेब्यू कैप दिया।

- Install Android App -

भारत : प्लेइंग XI

1. रोहित शर्मा (कप्तान), 2. केएल राहुल, 3. सूर्यकुमार यादव, 4. ऋषभ पंत (विकेटकीपर), 5. श्रेयस अय्यर, 6. वेंकटेश अय्यर, 7. अक्षर पटेल, 8. दीपक चाहर, 9. आर अश्विन, 10. भुवनेश्वर कुमार, 11. हर्षल पटेल

न्यूज़ीलैंड : प्लेइंग XI

1. मार्टिन गप्टिल, 2. डैरिल मिचेल, 3. मार्क चैपमैन, 4. ग्लेन फ‍़िलिप्स, 5. टिम साइफ़र्ट (विकेटकीपर), 6. जेम्स नीशम, 7. मिचेल सैंटनर, 8. टिम साउदी (कप्तान), 9. ट्रेंट बोल्ट, 10. ऐडम मिल्न, 11. ईश सोढ़ी