ब्रेकिंग
बड़ी खबर हरदा से तेंदूपत्ता तोड़ने गई आदिवासी महिला पर सूअर ने किया हमला , महिला गंभीर घायल तेज गर्मी से सड़कों पर सन्नाटा छाया: तेज गर्मी से लोग परेशानः 40 डिग्री पर पहुंचा पारा, बढ़ी उमस, शी... हरदा: बरसात में करंट से बचने के लिये विद्युत वितरण कंपनी ने एडवायजरी जारी की तेज़ आंधी में पेड़ गिरने से मकान क्षतिग्रस्त — नगर पालिका से शीघ्र कार्रवाई की मांग Aaj ka rashifal: आज दिनांक 18 मई 2025 का राशिफल, जानिए आज क्या कहते है। आपके भाग्य के सितारे Harda Sirali: रिश्वतखोर पटवारी को 4-4 साल के सश्रम कारावास की सजा , वर्ष 2017 में किसान से नामांतरण... दिल्ली में निर्माणाधीन इमारत गिरी 3 की मौत ! हवा आँधी बारिश से हुआ हादसा हरदा: रेत एवं गिट्टी के अवैध भण्डारण में प्रयुक्त 2 ट्रेक्टर ट्राली जप्त मेडिकल स्टोर से दाढ़ दर्द की गोली मांगी, दुकानदार ने धोखे से दे दी सल्फास की गोली महिला की हुई मौत हरदा: चना, मसूर व सरसों उपार्जन के लिये 21 मई से पूर्व स्लॉट बुक कराएं

‘निर्भया कांड से लोगों का ध्यान भटके, इसलिए श्रीसंत को बनाया बलि का बकरा’

नई दिल्लीः निर्भया कांड से लोगों का ध्यान भटकाने के लिए एस श्रीसंत को बलि का बकरा बनाया गया। यह कहना है तेज गेंदबाज की भूमिका निभा चुके श्रीसंत की ही पत्नी भुवनेश्वरी का। उन्होंने बीसीसीआई को एक ओपन लेटर लिखते हुए न्याय करने की गुहार लगाई। भुवनेश्वरी ने दिल्ली पुलिस पर आरोप लगाते हुए लिखा- उस वक्त निर्भया रेप केस के चलते दबाव में आए अधिकारियों ने लोगों का ध्यान बांटने के लिए श्रीसंत को बलि का बकरा बनाया।

श्रीसंत ने 13 रन लुटाए थे, ना कि 14

- Install Android App -

भुवनेश्वरी ने इस पत्र में लिखा है कि 2013 के आईपीएल स्पॉट फिक्सिंग मामले में उनके पति पर जो आरोप लगाए गए थे वो बेबुनियाद थे। उन्होंने लिखा कि दिल्ली पुलिस के मुताबिक श्रीसंत ने फिक्सिंग करने के लिए बुकी से 10 लाख रुपये लिए थे और उसके बदले 14 रन लुटाने का वादा किया था। हालांकि श्रीसंत ने मोहाली में खेले गए आईपीएल के उस मैच में 14 रन लुटाए ही नहीं। भुवनेश्वरी ने कहा कि उस समय सिर्फ 13 रन गए थे और वो भी किसी आम बल्लेबाज के खिलाफ नहीं बल्कि ऑस्ट्रेलिया के महान पूर्व बल्लेबाज एडम गिलक्रिस्ट के खिलाफ उन्होंने ये 13 रन लुटाए थे जो एक सामान्य बात थी। यही नहीं मैच में कमेंट्री कर रहे कमेंटेटर्स ने भी श्रीसंत की उन गेंदों की जमकर तारीफ की थी।

अपनी इस चिट्ठी में भुवनेश्वरी ने लिखा है कि श्रीसंत को फिक्सिंग के बारे में बात करते देख वह काफी दुखी महसूस कर रही हैं। मैं प्रार्थना करती हूं कि जिस दौर से श्रीसंत गुजरे हैं, उससे कोई और ना गुजरे। भुवनेश्वरी ने लिखा कि श्रीसंत को 2013 की आईपीएल स्पॉट फिक्सिंग मामले में बेगुनाह बताया। न्याय देर से मिलना, न्याय ना मिलने के बराबर होता है। बीसीसीआई मामले को रोके हुए है और क्रिकेट एक ऐसा खेल होता है, जिसमें खेलने के लिए खिलाड़ी की एक उम्र सीमा होती है। अपने लेटर के अंत में भुवनेश्वरी ने बीसीसीआई से अपील की कि श्रीसंत को क्रिकेट खेलने की अनुमति दी जाए।

बता दें कि श्रीसंत ने ‘बिग बाॅस 12’ में भावुक होकर कहा था कि उन्होंने फिक्सिंग नहीं की थी। आरोपों में फंसने के बाद वह इस कदर परेशान हो गए थे कि अपना करियर खत्म होते देख उन्हें आत्हत्या करने के विचार आने लगे थे।