ब्रेकिंग
दीपगांव में स्वास्थ्य विभाग ने केम्प लगाया, जांच कर उचित उपचार दिया रहटगांव: 70 वर्षीय बुजुर्ग महिला के ऊपर मकान की दीवार गिरी हुई मौत देवास में दसवीं पास, फर्जी सेक्स स्पेशलिस्ट का पर्दाफाश हरदा: नगर में व्याप्त अतिक्रमण की समस्या पर नियंत्रण हेतु नपा उपाध्यक्ष को ज्ञापन दिया। Big news छिपाबड़: रोहित चौहान हत्याकांड , करणी सेना, राजपुत समाज ने किया थाने का घेराव , छिपाबड़ महा... हरदा: महिला एवं बाल विकास विभाग की जिला टास्क फोर्स समिति की बैठक सम्पन्न हरदा: दो दिन पहले जेल से जमानत पर बाहर आए आदतन चोर ने सिद्धि विनायक मंदिर के चैनल गेट का ताला तोड़कर... हंडिया : आयुष्मान आरोग्य शिविर एवं स्वास्थ्य मित्र शिविर का आयोजन Kheti kisani: सोयाबीन, गेहूं, और धान के उचित दामों की मांग को लेकर कांग्रेस पार्टी द्वारा पूरे प्रदे... बैहर 157 वर्ष पुरानी तहसील है उसे जिला बनाने अधिवक्ता संघ ने मुख्यमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन

AJAB-GAJAB : बुजुर्ग की अर्थी लेकर नाचते हुए श्मशान पहुंचे ग्रामीण, रास्ते भर बजाई मृंदग और ढोलक

उम्रदराज व्यक्ति के निधन पर निभाते हैं परंपरा

मकड़ाई समाचार धार। धार में बुजुर्ग के निधन के बाद अनोखे अंदाज में अंतिम विदाई दी गई। अंतिम यात्रा में शामिल लोग ढोलक की थाप पर नृत्य करते हुए मुक्तिधाम तक पहुंचे। जिन्होंने अर्थी को कंधा दे रखा था, वे भी नृत्य कर रहे थे। अंतिम संस्कार की यह परंपरा धार जिले के तिरला ब्लॉक के भुवादा गांव में निभाई गई। गांव में बुजुर्ग के निधन को उत्सव की तरह मनाया जाता है।

गांव के 103 साल के बुजुर्ग जामु भंवर (जामसिंह) की रविवार को मौत हो गई। उन पर कुछ दिन पहले बैल ने हमला कर दिया था। हमले में घायल जामु उम्रदराज होने से रिकवर नहीं कर पाए। घर पर ही अंतिम सांस ली। बुजुर्ग की अंतिम यात्रा गांव से निकाली गई। श्मशान घाट तक अंतिम यात्रा में मृदंग, झांझ और ढोलक को बजाया गया।

- Install Android App -

उम्रदराज व्यक्ति के निधन पर निभाते हैं परंपरा
सामाजिक कार्यकर्ता विजय चोपड़ा ने बताया कि आदिवासी समाज की यह ऐतिहासिक प्रथा है। समाज उम्रदराज व्यक्ति के पंचतत्व में विलीन होने पर उसे उत्सव के रूप में मनाता है। यह प्रथा कालांतर से चली आ रही है। अंतिम यात्रा के समय घर में रखा अनाज, कुल्हाड़ी, तांबे की थाली, लोटा और चांदी के गहने अर्थी के साथ रखे जाते हैं।

ऐसे मृतक को बंधनों से किया जाता है मुक्त
दाह संस्कार के समय अर्थी के चार फेरे उल्टे लेकर सभी गांठों को कुल्हाड़ी से काटकर मृतक को सभी बंधन से मुक्त किया जाता है। दाह संस्कार पूर्ण रूप से आदिवासी संस्कृति अनुसार किया जाता है। दाह संस्कार के तत्काल बाद तरत (तीरथ) भोज कराया जाता है। यह आटे और गुड़ से बना होता है।

महुआ के अर्क की धार देकर अंतिम विदाई
चोपड़ा के अनुसार नुकता घाटा (भोज) अपनी सुविधा अनुसार किया जाता है। 12 दिन बाद करने का कोई रीति-रिवाज नहीं है, इसकी अवधि निश्चित नहीं है। परंपरानुसार नुकते घाटे का कार्यक्रम गांवों में तड़वी, पटेल, बुजुर्गों द्वारा किया जाता है। नुकता के पश्चात गाता स्थापित करने की परंपरा भी आदिवासियों में है।

जिसे हम खत्री बाबा/पूर्वज के रूप में आदिवासी परंपरा के तहत महुए की शराब की धार, मुर्गा और बकरा चढ़ाकर पूजते हैं। इसी तरह, महुआ के अर्क की धार देकर अंतिम विदाई दी जाती है। समाज की महिलाओं द्वारा जीव वाल्वना की पूरी गाथा का वर्णन मौखिक गीतों के जरिए किया जाता है। इसका वर्णन दुनिया की किसी भी पुस्तक में नहीं मिलेगा।