सुनील पटल्या बेड़िया। जिले की सर्वसुविधायुक्त बनी बेड़िया की क्रमांक 2 की आंगनवाड़ी का बेहतर संचालन करने पर आंगनवाड़ी कार्यकर्ता पूजा वर्मा को सम्मानित किया गया। वही विभागीय कार्यो व कोरोना काल मे सहरानीय कार्य करने पर 26 जनवरी गणतंत्र दिवस पर कृषि मंत्री द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। साथ ही समय समय पर शासन द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का आंगनवाड़ी के माध्यम से सुचारू रूप से प्रसार प्रचार कर गर्भवती महिला को जानकारी दी जाती है। मालूम हो कि ग्राम पंचायत सरपंच बानू सुरेश सोलंकी व तत्कालीन सचिव अनोकचंद पटेल एवं ग्रामीणों के सहयोग से बेड़िया में क्रमांक 2 की आंगनवाड़ी को सर्वसुविधायुक्त बनाया गया। आंगनवाड़ी में बगीचे के साथ सभी प्रकार के फल, फुल के वृक्ष, पोषण वाटिका व किचन गार्डन, लेथ बाथ सहित सर्व सुविधायुक्त भवन बनाया है । यही नही आंगनवाड़ी के चारो ओर बाउंड्रीवाल भी बनाई गई है। जिसमे जनप्रतिनिधियों द्वारा पौधरोपण भी किया गया है। जिसका कलेक्टर अनुग्रहा पी द्वारा ने भी निरीक्षण कर आंगनवाड़ी की प्रसंशा की गई थी।
ब्रेकिंग