नई दिल्ली । क्राइम ब्रांच ने सस्ते दामों पर लोगों को डालर देने के बहाने ठगी करने वाले आरोपित मोहम्मद राजू को गिरफ्तार किया है। आरोपित ने पिछले साल सब्जीमंडी इलाके में एक आटो चालक से 2.80 लाख व गांधी नगर में दो अन्य लोगों से 2.30 लाख रुपये की ठगी की थी। पुलिस अधिकारी के मुताबिक, मोहम्मद राजू, जेजे कालोनी बवाना का रहने वाला है। उसे कुतुबुद्दीन बख्तियार काकी दरगाह महरौली से गिरफ्तार किया गया। वारदात में इस्तेमाल मोबाइल को भी जब्त कर लिया गया है।
ब्रेकिंग