ब्रेकिंग
इंदौर-बैतूल हाईवे पर कालीसिंध में गिरी कार,  हादसे मे दो की मौत और दो घायलों को किया इंदौर रेफर सीहोर:समर्थन मूल्य पर बेचने के लिए हरदा जिले से अवैध रूप से लाया जा रहा मूंग जब्त हरदा: राजपूत छात्रावास के अंदर निजी संपत्ति को नुकसान पहुंचाया , पुलिस वालो ने , समाज ने सीएम से मा... हरदा बिग न्यूज: जिले में धारा 163 के तहत प्रतिबंधात्मक आदेश जारी जीवन सिंह शेरपुर को पुलिस ने किया गिरफ्तार,  पुलिस ने भीड़ को काबू करने के लिए आंसू गैस के गोले छो... आज से सीएम डॉ. मोहन यादव 7 दिवसीय विदेश यात्रा पर होगे रवाना नीमखेड़ा में मूंग खरीदी केंद्र की मांग, किसानों का अनुठा (अर्धनग्न) प्रदर्शन और चक्काजाम मूंग खरीदी नहीं होने से आक्रोशित थे किसान ,तीन अलग-अलग स्थानों पर किया चक्काजाम, वाहनों की लंबी कतार... अंतर्राष्ट्रीय सन्त सम्मान से सम्मानित हुए स्वामी स्वदेशानंद ब्रह्म गिरि, ( भारत और नेपाल को हिन्दू... करणी सेना के विरुद्ध पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही अन्यायपूर्ण एवं अत्यंत निंदा जनक :- हरदा विधायक डॉ...

दूल्हे के सामने स्टेज पर चढ़ गया प्रेमी, गला काटकर खून से भर दी दुल्हन की मांग, बारात में अफरा- तफरी का माहौल

गुस्साए लोगों ने प्रेमी की जमकर धुनाई कर डाली, पुलिस ने जैसे – तैसे उसे लोगों से छुड़ाया

Pratapgarh News : यूपी के प्रतापगढ़ के उदयपुर थाना क्षेत्र में उस वक्त हंगामा खड़ा हो गया जब एक सिरफिरे प्रेमी ने जयमाला के स्टेज पर चढ़कर दूल्हे के सामने दुल्हन की अपने खून से मांग भर दी। ये मामला यहां के समसपुर क्षेत्र का है। इस घटना के बाद पूरी शादी में अफरा – तफरी मच गई। गुस्साए लोगों ने प्रेमी की जमकर धुनाई कर डाली। पुलिस ने जैसे – तैसे उसे लोगों को छुड़ाया।

प्रेमी ने दूल्हे के सामने भर दी खून से मांग

- Install Android App -

खबर के मुताबिक प्रतापगढ़ के उदयपुर थाना क्षेत्र के समसपुर में रहने वाली एक युवती का गांव के ही लड़के से प्रेम प्रसंग चल रहा था। ये बात जब घरवालों को पता चली तो उन्होंने आनन-फानन में उसकी शादी किसी और लड़के से तय कर दी। 18 फरवरी को युवती की बारात पहुंची हुई थी। ये बात जैसे ही प्रेमी को लगी वो भी गांव पहुंच गया। रात को करीब 12 बजे जब जयमाला की रस्म निभाई जा रही थी। तभी प्रेमी किसी तरह स्टेज पर चढ़ गया और दूल्हे के सामने ही अपने गले पर ब्लेड मार लिया और फिर खून से दुल्हन की मांग भर दी।

पुलिस ने प्रेमी को भीड़ से बचाया

बताया जा रहा है कि इस घटना को अंजाम देने से पहले उसने पुलिस का इसकी सूचना दे दी थी। जैसे ही पुलिस वहां पहुंची वो मौका देखते ही स्टेज पर चढ़ गया और दुल्हन की मांग खून से भर दी, ये देखते ही पूरी बारात में अफरा-तफरी का माहौल हो गया। जिसके बाद वहां मौजूद लोगों ने उसकी पिटाई शुरू कर दी। पुलिस ने बड़ी मुश्किल से उसे भीड़ से बचाया। जिसके बाद पुलिस ने दूल्हे और दुल्हन की पूरे रीति रिवाजों के साथ शादी संपन्न कराई। वहीं प्रेमी अजय सरोज को पुलिस अपने साथ सांगीपुर सीएसची ले गई। जहां डॉक्टरों ने ब्लेड के घाव को मामूली बताया। प्राथमिक उपचार के बाद उसे छोड़ दिया दिया गया, जिसके बाद वो अपनी बहन के घर चला गया। उदयपुर एसओ एहसान उल हक ने बताया कि दोनों पक्ष गांव के ही हैं। तनाव को देखते हुए दोनों पक्षों का 151 में चालान कर दिया गया है।