इटारसी– केसला ब्लाक में सनातन धर्म जन जागरण भव्य यात्रा निकाली गई जोकि भिलट देव नगरी ग्राम भरगदा से होकर सुखतवा, काला आखर, झापडी, साधपुरा, घोगरा रैयत, कोहदा मैं संपन्न हुआ। सनातन धर्म जन जागरण यात्रा का शुभारंभ भिलट देव महंत श्री गोविंददास जी एवं उनकी पूरी टीम के सहयोग से यात्रा ने भव्य रूप लिया एवं यात्रा का जगह-जगह स्वागत किया गया। यात्रा का मुख्य उद्देश्य हिंदू धर्म में जागृति लाना हिंदू धर्म को एक सूत्र में बांधना एवं अन्य धर्मों की तरफ जा रहे लोगों को जगाना एवं श्री गोविंददास जी ने बताया कि यात्रा लगातार आदिवासी अंचलों ग्रामों में निकाली जा रही है एवं लोगों को जागरूक किया जा रहा है हिंदू धर्म की रक्षा करने के लिए युवाओं में काफी जोश उमंग दिखा।
ब्रेकिंग