प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत खरगोन में 20 हजार 409 और छिंदवाड़ा जिले के 20 हजार 550 हितग्राहियों को मिले पक्के मकान – कृषि मंत्री पटेल ने दी बधाई
अपने दोनों प्रभार जिलो के कार्यक्रम में वर्चुअली जुड़े पटेल
मकड़ाई समाचार भोपाल/हरदा/खरगोन छिंदवाड़ा। किसान नेता एवं कृषि मंत्री और खरगोन व छिंदवाड़ा जिले के प्रभारी मंत्री कमल पटेल प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के गृह प्रवेशम कार्यक्रम में वर्चुअली सम्मिलित हुए। प्रभार जिले खरगोन में वर्चुअली संबोधित करते हुए मंत्री पटेल ने कहा कि खरगोन में अभी तक 80 हजार 17 मकान स्वीकृत हुए हैं। उस में से 73693 मकान तैयार हो चुके हैं। और आज 20 हजार 409 हितग्राहियों को पक्के मकान में गृह प्रवेश करवाया जा रहा है। उन्होंने सभी हितग्राहियों को गृह प्रवेश की बधाई दी। वहीं दूसरे प्रभार जिले छिंदवाड़ा के कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने छिंदवाड़ा जिले में 20 हजार 550 हितग्राहियों को कच्ची झोपड़ी से पक्के मकान में प्रवेश करने पर सभी को बधाई दी।