मकड़ाई समाचार हरदा। आबकारी विभाग के द्वारा मंगलवार को अवैध शराब के निर्माण, विक्रय, संग्रहण के विरुद्ध वृत हरदा के पिलियाखाल, टंकी मोहल्ला, खेड़ीपुरा में दबिश देकर 3 प्रकरण पंजीबद्ध किए। जिला आबकारी अधिकारी हरदा रितेश कुमार लाल ने बताया कि कार्यवाही में पिलियाखाल में 1 प्रकरण 5 लीटर हाथ भट्टी शराब का, टंकी मोहल्ला में 2 प्रकरण 6 लीटर और 4 लीटर हाथ भट्टी शराब के दर्ज किए गये। कुल 15 लीटर हाथ भट्टी कच्ची महुआ शराब जब्त कर म.प्र आबकारी अधिनियम 1915 तहत प्रकरण पंजीबद्ध किये। जप्तशुदा शराब का अनुमानित मूल्य लगभग 1500 रुपये है। कार्यवाही में सहायक जिला आबकारी अधिकारी सी. एल. मधुकर, वृत हरदा प्रभारी आबकारी उपनिरीक्षक संग्रामसिंह गोरे, प्रधान आरक्षक डी. पी. मांझी, आरक्षक सुरेश सिकेरिया का सराहनीय योगदान रहा।
ब्रेकिंग