इस संत ने ईश्वर को अर्पण कर दिया एक हाथ 10 वर्षो से एक हाथ है ऊपर, नर्मदा परिक्रमा पर निकले है महाराज
मकड़ाई समाचार हरदा। ग्राम देवपुर की पावन धरा पर संत श्री महाकाल गिरी बाल हट योगी बाबा का आगमन हुआ बाबा अपने शरीर की एक धड़ पूर्ण रूप से भगवान के श्री चरणों में समर्पित कर दिए एक हाथ बाबा श्री का हमेशा ऊपर खड़ा रहता है। जिनके हाथ के नाखून बहुत बड़े बड़े एवं हाथ बहुत छोटा पड़ गया है एवं हाथ पूर्ण रूप से पतला भी पड़ गया है बाबा का लक्ष्य एवं उद्देश्य मात्र जन से जन कल्याण एवं देश के अंदर शांति और सद्भावना को लेकर नर्मदा परिक्रमा पथ पर परिक्रमा कर रहे हैं,।, बाबा का निज मुकाम आश्रम मानपुरा मन पुरा भोतीक जिला शिवपुरी मध्य प्रदेश एवं बाबा का शुभ नाम महाकाल गिरी बाल हठयोगी बाबा ने अपने शरीर की एकअपने शरीर की एक धड़ 10 साल से भगवान को समर्पित कर दी है बाबा श्री जी सतत 3 वर्ष से परिक्रमा कर रहे हैं ओमकारेश्वर में परिक्रमा पूर्ण हो जाएगी ओमकारेश्वर जल चढ़ाकर बाबा पूरे मध्यप्रदेश में भ्रमण करने की इच्छा जता रहे हैं।