ब्रेकिंग
मकड़ाई समाचार के "नाम" ने एक गरीब आदिवासी युवक की मदद की। रिपोर्टर ने चालान कटने से बचाया लेकिन हेलम... बागेश्वर बालाजी सुंदरकांड की शानदार प्रस्तुती पर झूम उठे श्रोतागण बड़ी डकैती की योजना बना रहे बदमाशो को राणापुर पुलिस ने दबोचा व अवैध हथियार और बाइक जब्त की! Big breaking news: टिमरनी:अवैध रेत चोर माफिया के हौसले बुलंद, छापामार कार्यवाही करने पहुंची राजस्व ट... कमलनाथ मुख्‍यमंत्री होते तो आज किसानों का कर्जा माफ हो जाता!  कर्जमाफी जैसे कई फैसलों से कमलनाथ ने ... हरदा की मातृ शक्ति द्वारा भव्य भारत भक्ति यात्रा निकाली जलाधारी मंदिर में मूर्तियां खंडित, असामाजिक तत्वों ने की थी तोड़फोड़,पुलिस कार्यवाही से असंतुष्ट हिं... हरदा: ग्रामीणों की समस्याओं का अब उनके ‘गांव की चौपाल’ में ही होगा निराकरण: कलेक्टर श्री जैन वक्फ संशोधन कानून 2025 पर सुप्रीम कोर्ट में हुई सुनवाई: याचिकाकर्ता के वकीलों ने धारा 3 डी पर उठाए स... आपरेशन सिन्दूर मे उपयोग अस्त्र के बारे में राहुल गांधी के सवाल पर भड़के भाजपा नेता

CG : दो छात्रावासों के अनाज आवंटन में 35 लाख का घोटाला!

रायपुर। छात्रावासों के राशन आवंटन में करीब 14 सौ क्विंटल की गड़बड़ी जांच प्रतिवेदन में पुष्टि हुई है, लेकिन रिपोर्ट को सार्वजनिक करने से खाद्य विभाग परहेज कर रहा है। वैसे प्रथम दृष्टया करीब 35 लाख रुपये गबन है। हैरतवाली बात है कि शिकायत के हिसाब से लगभग 28 सौ क्विंटल राशन की हेराफेरी की गई थी यानी इस हिसाब से 60 लाख रुपये घोटाला हुआ है। आरोप है कि खाद्य विभाग की मिलीभगत से कोटा क्षेत्र में स्थित प्रियदर्शिनी दुकान संचालक से मिलकर सालों से राशन वितरण में घपलेबाजी की जा रही थी।

इसमें खाद्य विभाग में कई सालों से जमे सहायक खाद्य अधिकारी इस काम को अंजाम दे रहे हैं। शिकायत पर विभागीय जांच ही करा दी गई। अभी तक मामले का खुलासा होने के बाद खाद्य विभाग ने कोटे के संचालक को नोटिस भर दिया है, लेकिन विभाग इसमें शामिल अधिकारियों को बचाने में लगा हुआ है।

- Install Android App -

इसके पीछे कारण है कि छात्रावासों को चावल और गेहूं के आवंटन किए जाने के बाद इसकी ऑडिट खाद्य निरीक्षक ही करते हैं, लेकिन सब कुछ जानते हुए भी उन्होंने प्रियदर्शिनी दुकान को खुली छूट दे रखी थी। अब प्रकरण को 15 दिन दबाने का प्रयास खाद्य विभाग के अधिकारियों की भूमिका संदिग्ध है। इसके पूर्व में इसी प्रकार की अनियमितता पर एफआइआर दर्ज कराई जा चुकी है। वहीं इस मामले में एफआइआर तक कराने में खाद्य विभाग के अधिकारियों के हाथ कांप रहे हैं।

22 माह में सिर्फ आठ बार दिया राशन

आरटीआइ से मिली जानकारी के मुताबिक प्रियदर्शिनी दुकान से 22 माह से लगातार अनाज आवंटन किया जाना पाया गया, जबकि विवेकानंद विद्यापीठ में सिर्फ आठ बार ही अनाज पाने का रिकॉर्ड दर्ज है। इसके आधार पर विवेकानंद विद्यापीठ छात्रावास और प्रयास में अनाज आवंटन को लेकर शिकायत की गई थी, जहां जांच में यह पुष्टि हुई। 1150 क्विंटल चावल और 150 क्विंटल गेहूं सिर्फ कागजों पर ही देना पाया गया, जबकि शिकायत हजारों क्विंटल अनाज के आवंटन में गड़बड़ी की हुई थी।

नियम ताक पर, फिर भी अनजान रहे अधिकारी

नियमों को ताक पर रखकर कोटा स्थित राशन की दुकान से सड्डू क्षेत्र के छात्रावास प्रयास को अनाज का आवंटन कर दिया गया। जबकि नियम है कि जिस क्षेत्र की दुकान है, उसी क्षेत्र के छात्रावास को अनाज का आवंटन किया जाना है। यही वे पेंच हैं, जिसमें खाद्य विभाग के अधिकारियों की भूमिका संदेह के दायरे में आती है, क्योंकि अगर कड़ी कार्रवाई होगी तो अधिकारियों के भूमिका की पोल भी खुल जाएगी।

जांच में अनाज आवंटन में गड़बड़ी होने की बात सामने आई है। रिपोर्ट बाद में बताएंगे, जल्द ही कार्रवाई की जाएगी। – जीएस राठौर, जिला खाद्य अधिकारी