ब्रेकिंग
बानापुरा में बाबा खाटू श्याम के भजनों पर झूमे श्रद्धालु , हजारों श्याम प्रेमियों को बाबा का श्याम क... हरदा: स्वरोजगार योजनाओं में लक्ष्य अनुसार प्रकरण स्वीकृत कराएं   कलेक्टर श्री सिंह ने बैठक में दिए न... खिरकिया: सर्व सेन समाज के ब्लॉक अध्यक्ष राजेश वर्मा नियुक्त  हरदा: प्रायवेट डॉक्टर्स को जिला प्रशासन हर संभव सहयोग करेगा खेती किसानी: महाविद्यालय में निर्मित जैविक केंचुआ खाद का निरामया ब्रांड नाम से लॉन्च हरदा नगर पालिका: भ्रष्टाचार का अड्डा, ईओडब्ल्यू तक पहुंचा मामला जांच शुरू , सीएमओ की कार्यप्रणाली पर... हरदा: खंडवा नर्मदापुरम जिले के 8 बदमाश रात के अंधेरे में बना रहे थे डकैती की योजना, मुखबिर की सूचना ... हरदा: PWD एसडीओ मुर्दाबाद के नारे लगाते हुए सरपंच संघ, सचिव संघ और जयश का प्रदर्शन। देखे वीडियो PM Kisan Yojana Applying Process: पीएम किसान योजना में नए आवेदन हुए शुरू, ऐसे करे फार्म जमा मिलेंगे ... प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना: युवाओं के लिए टॉप कंपनियों में नौकरी करने का मौका यहां जाने जरूरी पात्...

बड़वानी के सेंधवा में सुबह शांति के बीच पूरे शहर में पसरा रहा सन्नाटा

मकड़ाई समाचार बड़वानी। सेंधवा में उपद्रव के बाद बड़वानी, इंदौर का फोर्स पहुंचा। वहीं भारी पुलिसबल के साए में देर रात तक शोभायात्रा निकलती रही। रात करीब 12 बजे यात्रा का निर्धारित रूट से समापन हुआ। वहीं रात दो बजे तक एसपी दीपक कुमार शुक्ला सेंधवा में ही तैनात रहे। रातभर पुलिस के वाहन सायरन बजाते हुए गश्त करते रहे। सुबह सेंधवा का माहौल शांत रहा। सुबह पूरे सेंधवा शहर के गली-मोहल्लों में सन्नाटा पसरा रहा। चप्पे-चप्पे पर तैनात पुलिस ने हर स्थिति पर नजर रखी। सुबह दस बजे तक सिर्फ दूध वालों की आवाजाही रही। वहीं अखबार व इंटरनेट मीडिया के माध्यम से लोग सुबह क्षेत्र के हालातों की जानकारी लेते रहे। कई लोगों को सुबह से ही उनके रिश्तेदारों के फोन आते रहे।

- Install Android App -

एसपी दीपक कुमार शुक्ला ने बताया कि देर रात तक यात्रा के समापन के बाद पुलिस ने पूरे क्षेत्र में सघन गश्त की। फिलहाल स्थिति को नियंत्रित करने में पूरा बल जुटा रहा। अब सोमवार को दोपहर बाद पुलिस उपद्रवियों के खिलाफ काउंटर केस दर्ज करेगी। इसके लिए इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित व अन्य स्रोतों से प्राप्त फोटो व वीडियो फुटेज खंगाले जा रहे हैं। इनकी पड़ताल की जा रही है। ताकि उपद्रवियों के विरुद्ध केस दर्ज किया जा सके। इसके अलावा लोगों से शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की गई है। पूरी स्थिति नियंत्रित है। शांति व्यवस्था कायम है।

गौरतलब है कि रविवार को रामनवमी की शोभायात्रा के दौरान जोगवाड़ा रोड पर देर शाम को हुए पथराव के बाद जहां कलेक्टर-एसपी ने पुलिस बल के साथ पूरी स्थिति नियंत्रित की। वहीं पुलिस बल की मौजूदगी में संवेदनशील क्षेत्रों को सील किया गया है। यहां पर पूरी मॉनिटरिंग की जा रही है। वहीं अन्य शांत इलाकों में भी पुलिस बल गश्त कर रहा है। इसके अलावा पथराव में घायल सेंधवा शहर थाना के प्रभारी निरीक्षक बलदेवसिंह मुजाल्दा का उपचार जारी है। नगरपालिका अमले ने सुबह जोगवाड़ा रोड पर समुचित सफाई कर सड़क पर बिखरे ईंट, पत्थर, फर्शी के टुकड़ों को उठाकर ट्राली में भरा।