14 वर्षीय नाबालिग से दुष्कर्म: आरोपी ने मारपीट कर नाबालिग बालिका को नहर किनारे छोड़ा, आरोपी हिरासत में

के के यदुवंशी सिवनी मालवा। थाना शिवपुर अंतर्गत आने वाले एक ग्राम में 14 वर्षीय नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म और मारपीट की घटना सामने आई है। जिसके बाद 24 जून को नाबालिक बालिका ने अपने परिजनों के साथ शिवपुर थाना पहुँच रिपोर्ट दर्ज कराई कि 20 जून 2025 की रात करीब 1 बजे उसने अपने मित्र दीपक गोंड को मोबाइल पर बात करने के लिए घर के बाहर बुलाया था।

 

- Install Android App -

दीपक उसके घर के पीछे आया, जहां दोनों के बीच बातचीत हुई। इसके बाद दीपक उसे घर के पीछे थोड़ी दूर ले गया और वहां उसकी मर्जी के खिलाफ जबरदस्ती गलत काम किया। विरोध करने पर दीपक ने उसका मुंह दबा दिया और जान से मारने की धमकी दी। इसी दौरान आरोपी ने उसके सिर पर पत्थर से वार भी किया और उसे नहर किनारे छोड़कर फरार हो गया।

थाना प्रभारी विवेक यादव ने बताया की घटना की जानकारी दिनांक 24 जून को परिजनों के माध्यम से मिली जिसके बाद पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपी दीपक के खिलाफ धारा 64, 351(2), 115(2) बीएनएस 3/4 पोक्सो एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर मामला विवेचना में लिया है। पीड़िता का स्वास्थ्य परीक्षण कराया जा रहा है। वही आरोपी को गिरफ्तार कर 25 जून को न्यायालय में पेश किया गया जहाँ से उसे जेल भेज दिया गया।